लखनऊ। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के भाई और उसके सहयोगी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर गोमतीनगर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक ने उन पर जमीन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक, कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर गोमतीनगर थाने में चंद्र शेखर बिष्ट उर्फ अमन बिष्ट और उनके सहयोगी हिमांशु राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मनराल मरर्चन्टास इन्फाहाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शिकायतकर्ता ठाकुर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह जमीन खरीद-बिक्री का व्यापार करते हैं ।
उनकी मुलाकात के बाद 14 करोड़ रुपये में अमन बिष्ट से 22 बीघा जमीन को लेकर सौदा हुआ था । उन्होंने पूरी रकम अमन बिष्ट और हिमांशु की कंपनी मोनाल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के खाते में और नकद रूप में दे दिए थे। रुपये लेने के बाद उनके नाम कम जमीन की रजिस्ट्री करायी गई । बाकी जमीन के बारे में पूछने पर कहा गया कि कुछ समय बाद पूरी जमीन दे दी जाएगी लेकिन दोनों टाल मटोल करने लगे । इसके बाद उसने कोर्ट में शरण ली है। कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।