बालेन शाह ने प्रतिनिधि सभा का उम्मीदवार बनने के लिए मेयर पद से दिया इस्तीफा

Balen Shah resignation,Kathmandu Mayor Balen Shah,Nepal House of Representatives election,Balen Shah Rastriya Swatantra Party,Kathmandu Metropolitan City mayor resignation,Nepal politics latest news,RSP candidate Balen Shah ,Nepal local government news

काठमांडू। काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन्द्र (बालेन) शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को दिन भर इस्तीफा नहीं देने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा उपमेयर सुनिता डंगोल को सौंपा।

अपने इस्तीफा पत्र में शाह ने कहा है कि उन्होंने आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन होने के बाद काठमांडू महानगरपालिका के मेयर पद से इस्तीफा दिया है। पत्र में कहा गया है कि आज से प्रभावी यह इस्तीफ़ा नेपाल का संविधान 2072, स्थानीय सरकार संचालन ऐन 2074 तथा काठमांडू महानगरपालिका के प्रचलित कानूनी प्रावधानों के अनुरूप दिया है।

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शहर और उसके निवासियों के कल्याण के लिए काम करने का उल्लेख करते हुए आगे के नेतृत्व के लिए उपमेयर डंगोल को शुभकामनाएं भी दीं। इससे पहले बालेन ने आज इस्तीफा नहीं देने की बात कही गई थी। नामांकन प्रक्रिया को स्थगित किए जाने की चर्चा के बीच बालेन के सहयोगी ने कहा था कि वो फिलहाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें : ट्रंप की धमकी : मिनेसोटा में तैनात हो सकती है अमेरिकी सेना

Related posts