नई दिल्ली। दुनियाभर में अक्सर एलियन के बारे में चर्चा होती रहती है। सवाल यह है कि क्या ब्रह्मांड में सिर्फ पृथ्वी पर जीवन है ? इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक अभी तक तलाश नहीं पाए हैं। वर्तमान में यह जानकारी नहीं है कि पृथ्वी के बाहर कहीं जीवन है या नहीं। हालांकि, आए दिन एलियन से जुड़ी कई हैरान करने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में एलियन से जुड़ी तीन घटनाओं के बारे में बताएंगे, जो बेहद हैरान करने वाली हैं ।
यह घटनाएं तब घटी थीं, जब इंसानों के पास इतनी ज्यादा तकनीक नहीं थी, जिससे इन्हें अच्छी तरह से समझा जा सके । अमेरिका के रोसवेल क्रैश को इतिहास का सबसे चर्चित घटना माना जाता है। अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य के रोसवेल में साल 1947 में यूएफओ की क्रैश घटना सामने आई थी। इस दौरान एक रहस्यमयी वस्तु क्रैश हुई थी । स्थानीय लोगों का मानना था कि यह यूएफओ का मलबा था। 1970 के दशक के करीब रोसवेल क्रैश पर कई थ्योरियां सामने आईं।
यह भी पढ़ें : अंत्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का विशिष्ट अवसर है यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शोः सीएम योगी
एक थ्योरी में हैरान करने वाला दावा किया गया। इसमें कहा गया कि यह मलबा स्पेसक्राफ्ट का था जिसमें एक शव बरामद हुआ है। इस शव पर वैज्ञानिकों ने शोध भीकिया था । अमेरिकी सेना ने इस वस्तु को यूएफओ के तौर पर स्वीकार किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद इसे एक मौसम विज्ञान की बैलून का हिस्सा करार दे दिया । इसके बाद लोगों ने एलियन शिप को छिपाने का आरोप लगाया।
साल 1997 में लोगों ने फीनिक्स, एरोजिन में आसमान में एक बड़ी रोशनी वाली वस्तु को उड़ते हुए देखा। कुछ लोगों ने इसे सेना का विमान बताया था, तो कई लोगों ने इसे यूएफओ बताया था । लोगों ने दावा किया कि उन्होंने एक त्रिकोणीय वस्तु देखी। इसमें हल्की रोशनी थी और यह शिप धीरे-धीरे फीनिक्स के ऊपर से गुजरी। हालांकि, सरकार ने इस घटना को एक सैन्य प्रशिक्षण मिशन बताया। अमेरिका के न्यू हैंपशायर में एक दंपित ने दावा किया था कि एलियन ने उनका अपहरण कर लिया था ।
उन्होंने कहा कि जब वह कार से घर लौट रहे थे, तो उनकी कार के सामने अचानक एक तेज रोशनी हुई जिसे देख कर वह घबरा गए और अचानक उनकी याददाश्त चली गई। जब उन्हें होश आया, तो पता चला कि वो अपने घर से कई मील दूर थे। दंपति ने हिप्नोसिस के माध्यम से अपने अनुभवों को फिर से याद करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया उन्हें एक हाई टेक्नोलॉजी वाले एलियन शिप में अपहरण करके लेकर जाया गया था। वहां मौजूद एलियन उनकी शारीरिक जांच की थी। दुनियाभर में इस मामले की चर्चा हुई थी।
यह भी पढ़ें : लद्दाख हिंसा पर केंद्र का एक्शन सोनम वांगचुक के एनजीओ का विदेशी फंडिंग लाइसेंस रद