लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन अलग-अलग जिलों में नगर विकास से जुड़े तीन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। प्रमुख सचिव नगर विकास, अमृत अभिजात ने विजयेन्द्र कुमार आनन्द, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, विजयनगर सम्पूर्णानन्द उप नगर आयुक्त, नगर निगम, वाराणसी के विरुद्ध गंभीर अनियमितताओं के आरोपों में जांच के आदेश दिए हैं। जांच पूरी होने तक विजयेन्द्र आनन्द को उनके दायित्व से कार्यमुक्त कर दिया गया है।
विजयेन्द्र आनन्द पर 2018-19 के दौरान वाराणसी स्थित नगर निगम के अंतर्गत लगभग 30 लाख के वित्तीय प्रकरण में अनियमित तरीके से भुगतान कराने का आरोप है। इस संबंध में अपर आयुक्त (प्रशासन), मुरादाबाद मंडल को जांच अधिकारी नामित किया गया नगर पालिका परिषद है ।
वाराणसी, मुजफ्फरनगर व अलीगढ़ निकाय के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई जांच के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर के कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार के खिलाफ उच्चाधिकारियों से अनुचित व्यवहार व महिला अधीनस्थ अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे हैं। इनके खिलाफ अनुशासनिक जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है। वहीं नगर निगम अलीगढ़ में उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह बिना किसी अनुमति कार्यालय से अनुपस्थित रहे। इनके खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : 2,000 साल बाद समुद्र से बाहर आया इटली का शहर, जाने ज्वालामुखी ने क्यों कर दिया तबाह