शराब के नशे में थार से कुचलने की कोशिश, लखनऊ में कारोबारी के पैरों पर 25 मिनट तक चढ़ी रही गाड़ी, समिट बिल्डिंग में दबंगई

Mumbai student death,physical punishment in school,Vasai Waliv incident,girl dies after squats punishment,school negligence allegation,accidental death report ADR,low hemoglobin health risk

लखनऊ | विभूतिखंड थाना क्षेत्र में दबंग युवकों की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है। शराब के नशे में धुत युवकों ने मौरंग कारोबारी को थार गाड़ी से टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। आरोप है कि हमलावरों ने कारोबारी के दोनों पैरों पर करीब 25 मिनट तक गाड़ी चढ़ाए रखी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना समिट बिल्डिंग परिसर की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी खुलेआम दबंगई दिखाते रहे और मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। किसी तरह पीड़ित को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
फिलहाल पीड़ित का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Related posts