लखनऊ। टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह जब भी क्रीज पर उतरते थे, तब अमेठी के एक छोटे से गांव गूजीपुर का बच्चा उन्हें टीवी स्क्रीन पर टकटकी लगाए देखता था। वही बच्चा आज अपनी मेहनत और जुनून के दम पर आईपीएल मिनी ऑक्शन का किंग बनकर देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। यह प्रेरणादायक कहानी है अमेठी के युवा क्रिकेटर प्रशांत वीर की।
अमेठी तहसील से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित गूजीपुर गांव में रहने वाले प्रशांत वीर ने सीमित संसाधनों के बावजूद क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई और एक बहन हैं। बेटे की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
प्रशांत के पिता रमनेंद्र त्रिपाठी, जो पहले शिक्षामित्र रह चुके हैं, ने बताया कि उनका बेटा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेगा।आईपीएल ने प्रशांत वीर को नीलामी में 14.2करोड़ की बोली लगाया है। उन्होंने कहा कि बेटे को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिली है, लेकिन उसका अगला लक्ष्य टीम इंडिया में जगह बनाना है। पिता ने बताया,“जब हमें उसके चयन की जानकारी मिली तो पूरा परिवार खुशी से उछल पड़ा। यह हमारे लिए गर्व का पल था।”
