बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में बस्ती सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदिया चौराहे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां आमने-सामने हुई ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में 60 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे, जो जनपद संतकबीरनगर के बेलहर कला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं और अजमेर शरीफ में उर्स में शामिल होने जा रहे थे।
टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही डीआईजी संजीव त्यागी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बस से बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद हरदिया चौराहे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
