लखनऊ। कफ सिरप कांड के आरोपी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और उसके सहयोगी अमित टाटा को मंगलवार को लखनऊ की जिला अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान कचहरी परिसर में भारी तनाव देखने को मिला। वकीलों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की और उन्हें कड़ी सज़ा देने की मांग की।
आरोपियों को कोर्ट परिसर लाने के दौरान वकीलों ने “बच्चों के हत्यारों को फांसी दो” के नारे लगाए। स्थिति को देखते हुए परिसर में भारी पुलिस बल और PAC की तैनाती करनी पड़ी। सुरक्षा कारणों से दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा घेरे में कोर्ट के अंदर ले जाया गया।बताया जा रहा है कि कफ सिरप घोटाले में मानक गुणवत्ता से खिलवाड़ किए जाने के कारण कई बच्चों की मौत हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत में भी भीड़ जुट गई और तनावपूर्ण माहौल बना रहा। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोर्ट परिसर के बाहर और अंदर अतिरिक्त फोर्स तैनात रखी।अदालत में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख जल्द तय की जाएगी।
