अखिलेश यादव : कफ सिरप घोटाले में भाजपा के लोग शामिल, काले कारोबार में न्याय के लिए बुलडोजर चलते नहीं देखा गया

Akhilesh Yadav press conference,Codeine syrup scam allegations,SP vs BJP political news Uttar Pradesh,Bulldozer justice criticism,Illegal infiltration remarks Akhilesh Yadav,Ambedkar tribute program controversy,Political debate Lucknow news,BJP administration criticism by SP chief,SP political statements 2025,Uttar Pradesh latest political updates

कहा, घुसपैठिए यहां बस गए तो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री क्या कर रहे थे

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि वाराणसी और कई प्रदेशों में बड़ा कोडीन युक्त सिरप का स्कैंडल हो गया। यह दो सौ करोड़ रुपये से भी अधिक का मामला हो सकता है। इसमें पुलिस-प्रशासन और भाजपा के लोग शामिल हैं। आज बुलडोजर कहां है? काले कारोबार में न्याय के लिए इसे चलते नहीं देखा गया। बुलडोजर चला है, सबसे ज्यादा पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) पर। सपा प्रमुख ने आरोपित शुभम जायसवाल द्वारा जारी किए गए वीडियो को भी एक्स पर पोस्ट कर बुलडोजर कार्रवाई न होने का प्रश्न उठाया।

गोसाईगंज में पत्रकार से वार्ता करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि इस सिरप के काले कारोबार में तमाम मंहगी गाड़िया बंटी हैं । जो बुलडोजर न्याय देता था, पता नहीं उसकी चाबी कहीं खो गई है। घुसपैठियों को लेकर कहा कि लखनऊ में घुसपैठिया नहीं हैं। लखनऊ के सांसद ही रक्षामंत्री है। घुसपैठिए यहां बस गए तो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री क्या कर रहे थे। यहां गरीब लोगों को अपमानित और परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : एसआईआर : यूपी – पश्चिम बंगाल में इतनी जल्दबाजी क्यों क्यों: अखिलेश

उन्होंने एसआईआर को एनआरसी का संक्षिप्त नाम बताते हुए कहा कि भाजपा वाले संविधान को मानने वाले लोग नही है। रूसी राष्ट्रपति के दौरे के प्रश्न पर कहा कि अगर रूस के राष्ट्रपति आए हैं तो वह कारोबार करने आए है, हमारी मदद नहीं होगी । डा. बीआर आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति निरस्त होने को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने अलोकतांत्रिक और बाबा साहेब का अपमान करार दिया है।

पार्टी मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि इस श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भाग लेना था। भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस द्वारा अनुमति निरस्त कर दी गई। इससे साबित हो गया है कि भाजपा, बाबा साहेब से नफरत करती है । संविधान और आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। जब बाबा साहेब ने देश को संविधान का प्रारूप दिया था, तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक गोलवलकर ने निंदा की थी ।

आरएसएस चाहती है कि समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव बना रहे । इस दौरान सांसद आरके चौधरी, मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, समाजवादी आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेशी – रोहिंग्या घुसपैठियों को संगठित मॉडल से रोकेंगे

Related posts