शीतकालीन सत्र : एसआईआर पर संसद में विपक्ष का हंगामा, पहले दिन बाधित रही दोनों सदनों की कार्यवाही

Parliament Winter Session India,Opposition protest in Parliament SIR issue,Lok Sabha Rajya Sabha disruption news,Parliamentary proceedings stalled,Kiren Rijiju statement Parliament,PM Modi remarks on opposition,Manipur GST Amendment Bill 2025,Renuka Chowdhury dog parliament controversy

लोकसभा और राज्यसभा में एसआईआर पर चर्चा को अड़ा विपक्ष

संसदीय कार्यमंत्री रिजिजू बोले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है सरकार

आज भी हंगामे के आसार

नयी दिल्ली । संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन सोमवार को विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी ।
सत्र की शुरुआत में लोकसभा में पूर्व सांसद कर्नल सोना राम चौधरी, विजय कुमार मल्होत्रा, रवि नाइक, धर्मेंद्र व श्रीप्रकाश जायसवाल सहित 5 पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक जताया गया ।

शोक प्रस्ताव के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसद एसआईआर के मुद्दे को लेकर हंगामा करते हुए अध्यक्षीय आसन (वेल) के पास आ गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन चर्चा और संवाद का मंच है और इसे शांतिपूर्वक चलने देना चाहिए लेकिन उनकी अपील का असर नहीं हुआ और विपक्षी सांसद नारेबाजी करते रहे । लगातार हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही शुरू होने के लगभग 20 मिनट बाद ही सदन को अगले एक घंटे यानी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इसके बाद १२ बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन साफ है कि वे अभी भी शांत लेकिन विपक्ष का विरोध जारी रहा। अव्यवस्था के चलते अध्यक्ष को एक बार फिर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और इसे 2 बजे तक के लिए रोक दिया गया। बाद में इसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं राज्यसभा में सभापति सीपी राधाकृष्णन केस्वागत सत्र के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई ।


विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर पर चर्चा कराने की मांग की। इस पर सरकार के जवाब को संतोषजनक न मानते हुए विपक्ष ने हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर गए। सभापति ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी । संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कोई भी विपक्ष की उठाई गई किसी भी बात को कम नहीं आंक रहा है। यह सरकार के पास विचाराधीन है। सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है ।

सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी करे विपक्ष: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले विपक्षी पार्टियों से कहा कि लोगों के लिए फायदेमंद संसद सत्र चलाने पर ध्यान देना चाहिए। मैं सभी से निवेदन करूंगा कि जो मुद्दे हैं, उन पर विचार करें। ड्रामा करने की बहुत सी जगह है, जिसे ड्रामा करना है वह कर सकता है। यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। जो नारे लगाना चाहता है, पूरा देश उनके साथ है, बिहार चुनाव की हार के समय भी आप कह चुके हैं। लेकिन यहां नारों पर नहीं नीति पर जोर होना चाहिए।

उन्होंने कहा, यह हो सकता है कि राजनीति में नकारात्मकता काम करे, लेकिन आखिर में देश बनाने के लिए सकारात्मक सोच की जरूरत होती है। नकारात्मकता को किनारे रखना चाहिए और देश बनाने पर फोकस करना चाहिए। विपक्ष से जरूरी और मजबूत मुद्दे उठाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि पार्टियां बिहार में अपनी हालिया हार से उबर सकती नहीं हैं। विपक्ष को भी संसद में मजबूत और जरूरी मुद्दे उठाने चाहिए।

लोकसभा से मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर विधेयक पारित
लोकसभा ने सोमवार को मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधयेक – 2025 को पास कर दिया है । यह विधयेक अध्यादेश की जगह लेगा। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, 2025, नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 और मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधयेक – 2025 को पेश किया। मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधयेक-2025, मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स ( (दूसरा संशोधन) अध्यादेश की जगह लेगा, जिसे 7 अक्टूबर, 2025 को जारी किया गया था।

कुत्ते के साथ पहुंचीं कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी
शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में लेकर संसद भवन पहुंचीं। इस पर एक नया विवाद खड़ा हो गया । भाजपा ने इसे संसद को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रेणुका चौधरी ने कहा कि आते समय रास्ते में उन्हें चोटिल कुत्ते का बच्चा दिखा। उसे घर भेज दिया है। उन्होंने कहा, जो काटते हैं, वे संसद में बैठकर सरकार चला रहे हैं। क्या इसमें कोई समस्या नहीं है ?

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट : अब डिजिटल अरेस्ट के सभी मामलों की जांच करेगी सीबीआई

Related posts