छत्तीसगढ़ की धरती से प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा आह्वान : माओवादी आतंक से जल्द मुक्त होगा भारत

PM Modi Chhattisgarh speech,Maoist terrorism in India,India to end Naxal violence,Modi on Maoist insurgency,Chhattisgarh Silver Jubilee event,Narendra Modi Chhattisgarh visit,Naxal-free India,PM Modi development projects,Tribal freedom fighters museum,Chhattisgarh government initiatives

घड़ियाली आंसू बहाने वालों ने नहीं की कोई चिंता

माताओं को अपने बच्चों के लिए विलाप करने को नहीं छोड़ सकता

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती समारोह को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पिछले 11 सालों में देश में माओवादी आतंक 125 जिलों से सिमटकर सिर्फ तीन जिलों तक रह गया है। नक्सली हथियार डाल रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब भारत माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा । संविधान की दुहाई और सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वालों ने दशकों तक देश पर राज करने के दौरान राज्य के लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया था, लेकिन मैं लोगों को इसका दंश झेलने के लिए नहीं छोड़ सकता।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वे राज्य के गठन के बाद के 25 सालों का साक्षी रहे हैं और इस गौरवशाली पल का हिस्सा बनकर अद्भुत अनुभूति कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि 25 साल का ये कालखंड पूरा हुआ है और आज अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय हो रहा है। मैं लाखों माताओं को अपने बच्चों के लिए विलाप करते हुए नहीं छोड़ सकता था । 2014 में हमने भारत को माओवादी आतंक से मुक्त करने का संकल्प लिया था। मैं गारंटी देता हूं कि वो दिन दूर नहीं, जब छत्तीसगढ़ और देश का हर कोना माओवादी आतंक से मुक्त होगा।

यह भी पढ़ें : नफरत की राजनीति ने ली निर्दोषों की जान, बंगाल में एनआरसी कभी लागू नहीं होने देंगे : ममता बनर्जी

छत्तीसगढ़ के गठन और उसके बाद की यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 साल पहले अटल सरकार ने राज्य का गठन किया था। साथ ही संकल्प भी लिय था कि छत्तीसगढ़ विकास की नई बुलंदी छूएगा और आज राज्य विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है । इस दौरान प्रधानमंत्री ने 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया ।

आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों का बनाया संग्रहालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशभर में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के संग्रह बनाना हो, संग्रहालय बनाना हो या भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करना हो। हमारी कोशिश यही है कि आदिवासी समाज के योगदान का हमेशा गौरवगान होता रहे। आज देश को शहीद वीर नारायण आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय मिला है।

हमारी सरकार ने गरीब कल्याण पर किया फोकस
मोदी ने कहा, जब देश ने मुझे सेवा का मौका दिया तो मैंने गरीब कल्याण पर बल दिया। गरीब की दवाई, कमाई, पढ़ाई और सिंचाई की सुविधा पर हमारी सरकार ने बहुत फोकस किया है। उन्होंने कहा कि हमने हर गरीब को पक्का घर देने का संकल्प लिया है। बीते 11 साल में 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं। अब हम 3 करोड़ और नए घर बनाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं।

आज के दिन भी एक साथ छत्तीसगढ़ में साढ़े 3 लाख से अधिक परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। ये दिखाता है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार गरीबों को घर देने के लिए कितनी गंभीरता से काम कर ही है ।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान के पक्ष में खुल कर आया भारत, कहा- आतंकवाद स्वीकार नहीं

Related posts