चीन में म्यांमार के एक गिराेह के 11 लोगों को मानव तस्करी, साइबर धोखाधड़ी, अवैध जुआ आदि के आरोप में मिली सजा-ए-मौत

China mafia family , China sentences 11 members of mafia family to death , Scam kingpins who ran billion-dollar criminal empire sentenced to death in China , एक ही परिवार के 11 लोगों को मौत की सजा , चाइना का माफिया परिवार को सजा , international crime news , china crime news , china govt announced for sentenced to death 11 members of family , shocking news , who is biggest mafia king

बीजिंग। चीन की एक अदालत ने म्यांमार के कोकांग क्षेत्र में संचालित एक अरब डॉलर के धाेखाधड़ी मामलाें से जुड़े एक गिराेह के 11 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है। यह सजा मानव तस्करी, साइबर धोखाधड़ी, अवैध जुआ, मादक पदार्थाें की तस्करी, संगठित वेश्यावृत्ति और 14 लाेगाें की हत्या से जुड़े अपराधों के लिए सुनाई गई है।

देश के झेझियांग प्रांत की वेंझू इंटरमीडिएट पीपुल्स अदालत ने हाल ही में यह सजा सुनाई है। इसे विदेशाें से संचालित साइबर और अन्य आपराधिक मामलाें के बारे में सुनाई गई अब तक की सबसे कड़ी सजा के ताैर पर देखा जा रहा है। अदालत ने गिराेह के सरगना के ताैर पर मिंग परिवार के कुल 11 सदस्याें काे ये सजा सुनाई है जाे 2015 से म्यांमार-चीन सीमा पर क्राउचिंग टाइगर विला जैसे आपराधिक परिसराें की देखरेख कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : पुतिन का चेतावनी : यूरोप में सैन्यीकरण हिस्टीरिया से प्रेरित है, उकसाया तो तुरंत देंगे जवाब

यहां 10,000 से अधिक लोग जबरन उगाही और अन्य अपराधाें में लिप्त थे। इनका मुखिया मिंग शुएचांग था जिसने हिरासत में आत्महत्या कर ली।गाैरतलब है कि म्यांमार में 2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद बढ़ी अराजकता ने इन अपराधियों को पनाह दी जिसके तहत गरीबी से जूझते म्यांमारियों और चीनी नागरिकों को नौकरी का लालच देकर तस्करी की जाती थी।

वहां पहुंचने पर इन लाेगाें से दस्तावेज छीन लिए जाते और रोमांस स्कैम, फर्जी निवेश योजनाओं तथा जुआ साइट्स के जरिए विश्व भर के लोगों को ठगा जाता। वहां से भागने की कोशिश करने वालों पर गोली चलाई जाती। अक्टूबर 2023 में भागने की काेशिश करने पर चार चीनी नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ऑन ड्रग्स एंड क्राइम के अनुसार यह उद्योग सालाना 40 अरब डॉलर का है जिसमें म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्र प्रमुख केंद्र हैं।

इस बीच, इस साल फरवरी में थाईलैंड, म्यांमार और चीन की संयुक्त कार्रवाई में 7,000 से अधिक श्रमिकाें काे मुक्त कराया गया जिनमें सैकड़ों म्यांमारियों के साथ चीनी, वियतनामी और अफ्रीकी नागरिक भी शामिल थे। चीन ने 53,000 से अधिक संदिग्धों का प्रत्यर्पण किया।

यह भी पढ़ें : रीजनल ट्रेडिंग में डॉलर का विकल्प बनेगा रुपया : रुपये की मजबूती के लिए एक्टिव हुआ रिजर्व बैंक, डॉलर पर घटाई जाएगी निर्भरता

Related posts