जीवित प्रमाणपत्र न जमा कराने वाले 1.41 लाख पेंशनरों के घर दस्तक देगी सरकार

लखनऊ। प्रदेश में इम्प्लाई पेंशन सर्विस (1995) के तहत पेंशन ले रहे 6.5 लाख पेंशनकर्मियों में से 1.41 पेंशनभोगियों ने अपने जीवित प्रमाणपत्र सरकार को नही दिया है। ऐसे में इन पेंशनभोगियों का पता लगाने में लिए राजस्वकर्मी घर घर दस्तक देंगे। इस बाबत प्रमुख सचिव श्रम डॉ एम के शन्मुगा सुन्दरम ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उत्तर प्रदेश को सम्बंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।

उत्तर प्रदेश में 4137654 भविष्य निधि के चालू खातें हैं। इस वर्ष अब तक कुल 2160155 दावों में 6061.92 करोड़ का भुगतान किया गया है। साथ ही कुल 27887 नए प्रतिष्ठानों को कर्मचारी भविष्य निधि के अंतर्गत जोड़ा गया है। इन संस्थानों में मुख्य रूप से 13811 नोएडा से, 3264 मेरठ से तथा 3063 लखनऊ से हैं। वहीं इस वर्ष अब तक वर्तमान मांग में 17.82 करोड़ रुपये तथा बकाया मांग में 60.76 करोड़ रुपये की वसूली के साथ धारा 7A के तहत 45 एवं धारा 14B/7Q के अंतर्गत 686 विवेचनाओं का भी निस्तारण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : सिंधिया परिवार की 40,000 करोड़ की संपत्ति के विवाद में हाईकोर्ट ने दिया राजीनामा का आदेश

प्रमुख सचिव श्रम डॉ एम के शन्मुगा सुन्दरम ने बताया कि प्रत्येक माह की 27 तारीख को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जिला मुख्यालयों में ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसको लेकर श्रम विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रत्येक जिलाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा। जिससे जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस दौरान उन्होंने संविदा कर्मचारियों के भविष्य निधि अनुपालन को पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाने के लिए प्रधान नियोक्ता पोर्टल पर पंजीकरण बढाने पर भी जोर दिया है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि किसी प्रतिष्ठान के बंद होने की स्थिति में उसकी सूचना तत्काल भविष्य निधि कार्यालयों को उपलब्ध कराने को कहा गया है। ताकि समय पर उनके भविष्य निधि देयों का निर्धारण एवं प्रभावित कर्मचारियों को तत्काल भविष्य निधि एवं पेंशन की सुविधाएँ प्रदान की जा सकें।

यह भी पढ़ें : जयपुर के गौशालाओं में तैयार गोमय दीपक अयोध्या में दीपावली पर जगमगाएंगे,यह दीये वातावरण में फैलाएंगे सुगंध

Related posts