प्रयागराज को बड़ी सौगात,एस.आर.एन. हॉस्पिटल को किडनी ट्रांसप्लांट की मिली अनुमति, अब दूसरे शहरों की नहीं लगनी पड़ेगी दौड़

prayagraj-common-man-issues,Prayagraj News,Prayagraj Latest News,Prayagraj News in Hindi,Prayagraj Samachar,Kidney transplant SRN, Swarooprani Nehru Hospital,Hospital,SRN Hospital Prayagraj,Kidney transplant Prayagraj,medical education directorate,urology department SRN,nephrology department SRN,kidney disease treatment,kidney transplant preparation,expert team inspection,Prayagra,स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय,प्रयागराज समाचार,प्रयागराज एसआरएन अस्पताल,Uttar Pradesh news

प्रयागराज। प्रयागराज और आसपास के जिलों के मरीजों के लिए राहत की बड़ी खबर है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल को शासन से किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति मिल गई है। यह जानकारी बुधवार को यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. दिलीप चौरसिया ने दी।

उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को शासन की तीन सदस्यीय टीम ने एस.आर.एन. निरीक्षण किया। टीम ने पीएम एस.एस.वाई बिल्डिंग में बने अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और ट्रांसप्लांट यूनिट का जायजा लिया। संतोषजनक रिपोर्ट के बाद लखनऊ से अनुमति दी गई। यह मान्यता 5 साल के लिए वैध होगी।

यह भी पढ़ें : धनु और मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ है, इस राशि के लोग आज क्या करें उपाय

यूपी का पाँचवाँ सरकारी केंद्र बना प्रयागराज

डॉ. दिलीप चौरसिया ने बताया कि अभी तक लखनऊ के एसजीपीजीआई , केजीएमयू, डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान और वाराणसी के बीएचयू में ही यह सुविधा थी। अब यह सुविधा प्रयागराज का एस.आर.एन. हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का पाँचवाँ सरकारी अस्पताल होगा, जहां किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

अब मरीजों को घर पर ही मिलेगी सुविधा”

यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. दिलीप चौरसिया ने कहा कि यह उपलब्धि केवल प्रयागराज ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए राहत है। अब मरीजों को लखनऊ या वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा। हमारी टीम ने निरंतर मेहनत की है और आज यह सपना साकार हुआ।प्राचार्य डॉ. वी.के. पांडेय ने कहा कि यह स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियों में मील का पत्थर है।

खुशी का माहौल

इस उपलब्धि पर यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिरीष मिश्रा और डॉ. दीपक गुप्ता, नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष मौर्य व डॉ. सौम्या सहित पूरी टीम को बधाई दी गई।

साथ ही डॉ. मोहित जैन, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. वत्सला मिश्रा, डॉ. एस.पी. सिंह और अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्रयागराज के चिकित्सकों ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।

यह भी पढ़ें : जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ आएंगे, लोगों के पास होगा ज्यादा पैसा: सीतारमण

Related posts