वोट चोरी पकड़े जाने से भाजपा वाले डिस्टर्ब, तभी कर रहे विरोध : राहुल गांधी

raibareilly-general,Rahul Gandhi Raebareli visit,Raebareli Lok Sabha,BJP election concerns,Maharashtra election alliance,Election Commission complaint,booth workers meeting,Minister protest Rahul Gandhi,Raebareli political news,UP political developments,Rahul Gandhi protest,Uttar Pradesh news

काफिला रोकने पर कांग्रेस सांसद बोले- हमारा नारा साबित हो रहा

रायबरेली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं की तरफ से उनका विरोध किया गया और कुछ देर काफिला भी रोक दिया गया। योगी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में अपना काफिला रोकने पर राहुल गांधी ने कहा कि इस समय हमारा नारा वोट चोर गद्दी छोड़ देश में चल रहा है। वोट चोरी पकड़े जाने से भाजपा वाले डिस्टर्ब हैं।

राहुल ने कहा कि हमारा नारा पूरे देश में साबित हो चुका है। आने वाले समय में यह इसी तरह (कांग्रेस के विरोध ) और भी नाटकीय तरीकों से साबित होगा । राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं। इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बटोही रिसॉर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पहले हमें लगता था कि चुनाव परिणाम में दाल में कुछ काला है। महाराष्ट्र – हरियाणा के चुनाव परिणाम देखने के बाद हमें वोट चोरी के ब्लैक एंड वाइट सबूत मिले।

प्रजापति सम्मेलन में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि पिछड़ा, ईबीसी, अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी समेत 90 प्रतिशत भारतीयों को रोका जा रहा है। कॉर्पोरेट इंडिया, ब्यूरोक्रेसी और सरकार को चलाने से रोका जा रहा है। जमीन छीनी जा रही है। आरएसएस 90 फीसदी ओबीसी आबादी को रोक रही है। ये लोग सवाल करने से रोकते हैं। 50 फीसदी के आरक्षण की दीवार बना रखी है। मोदी खुद को ओबीसी कहते हैं।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर हंगामा: मंत्री दिनेश सिंह सड़क पर बैठे, ‘राहुल वापस जाओ’ के लगे नारे

मैंने लोकसभा में उनसे सवाल किया कि आप ओबीसी हैं तो जाति जनगणना करानी चाहिए। मेरे सवाल के बाद मोदी ने डेढ़ घंटा भाषण दिया लेकिन पूरे भाषण में जाति जनगणना का नाम नहीं लिया। प्रजापति समाज 9 करोड़ की आबादी में हैं। प्रजापति नाम शब्द इतिहास में नहीं पढ़ा। आरएसएस चाहता है कि दलित जहां है वहीं रहें, ओबीसी जहां हैं वहीं रहें। लेकिन हम चाहते हैं कि प्रजापति समाज, ओबीसी समाज का बच्चा अंबानी जैसा बिजनेसमैन बने ।

सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यकर्ताओं ने रोका काफिला
राहुल गांधी को पहले दिन ही विरोध का सामना करना पड़ा। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं के साथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान सभी ने राहुल वापस जाओ के नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से भाजपाई नाराज थे। इस दौरान पुलिस और भाजपाइयों के बीच करीब आधा घंटे तक जमकर नोकझोंक और हाथपाई हुई। 15 मिनट तक राहुल का काफिला हाईवे पर रुका रहा। यह राहुल की सुरक्षा चूक माना जा रहा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं संग पुलिस ने मारपीट की : दिनेश सिंह
प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अफसरों ने मारपीट की है। झंडे और माइक हैंडसेट छीन लिए हैं। जानकारी होने पर बीचबचाव किया और धरने पर बैठा। आयोजित प्रेसवार्ता में राज्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन ने राहुल गांधी के दौरे की तैयारियां इस कदर की थी कि जैसे कोई विदेश का राष्ट्राध्यक्ष रायबरेली आ रहा है।

यह भी पढ़ें : नहीं थम रहे नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन,अब तक 30 की मौत, 633 से ज्यादा घायल, कर्फ्यू लगा

Related posts