जीएसटी कटौती का दिखा असर : टाटा मोटर्स के यात्री वाहन 22 सितंबर से 1.45 लाख रुपये तक होंगे सस्ते

GST Cut On Tata Cars, gst impact on car prices, tata motors announces new price, tata motors reduce cars prices, gst cut on tata tiago, gst cut on tata safari, tata curvv price after gst cut, tata punch price after gst cut, टाटा मोटर्स, जीएसटी, टाटा की कारें कितनी सस्ती हुईं

कंपनी कीमत में 65,000 रुपये से 1.45 लाख रुपये तक की करेगी कटौती

नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर में हुई कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने के इरादे से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 65 हजार रुपये से 1.45 लाख रुपये तक की कटौती करने का ऐलान किया है। नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी।

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी ने अपने यात्री वाहनों के लिए कर की दरों में कटौती करने का फैसला जीएसटी परिषद के बुधवार को लिए गए फैसले के अनुरूप लिया है। कंपनी ने कहा कि यात्री वाहनों की कीमतों में यह कटौती नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी।

मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि टाटा मोटर्स की छोटी कार टियागो अब 75,000 रुपये सस्ती हो जाएगी, जबकि टिगोर के दाम में 80 हजार रुपये और अल्ट्रोज की कीमत में 1.10 लाख रुपये की कटौती होने जा रही है। इसी तरह कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘पंच’ की कीमत 85,000 रुपये और नेक्सॉन के दाम 1.55 लाख रुपये तक घट जाएंगे।कंपनी ने बताया कि मिड-साइज मॉडल ‘कर्व’ की कीमत में 65,000 रुपये की कमी होगी। वहीं, प्रीमियम एसयूवी मॉडल ‘हैरियर’ और ‘सफारी’ की कीमतों में क्रमशः 1.4 लाख रुपये और 1.45 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी।

यह भी पढ़ें : 50 फीसदी टैरिफ के बाद भी ट्रंप की मांगों पर कोई समझौता नहीं करेगा भारत

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण, वित्त मंत्री की मंशा और हमारी ‘ग्राहक प्रथम’ नीति के अनुरूप टाटा मोटर्स इस कर सुधार का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’चंद्रा ने कहा कि जीएसटी कटौती से टाटा मोटर्स की लोकप्रिय कारें और एसयूवी ज्यादा ग्राहकों की पहुंच में आएंगी, जिससे पहली बार वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को मदद मिलेगी और नए युग के परिवहन की तरफ बदलाव को गति मिलेगी।

उल्‍लेखनीय है कि जीएसटी की नई कर के तहत अब 1,200 सीसी तक के पेट्रोल, एलपीजी एवं सीएनजी वाहन और 1500 सीसी तक के डीजल वाहन (लंबाई 4,000 मिमी से कम) 18 फीसदी की दर में आएंगे। हालांकि 1,200 सीसी से अधिक इंजन क्षमता और 4,000 मिमी से लंबी गाड़ियों पर 40 फीसदी पर जीएसटी लगेगा। जीएसटी परिषद का ये फैसला 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होने वाला है।

यह भी पढ़ें : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 80 देशों के बायर्स बनेंगे साक्षी, अब तक 75 देशों के 340 से अधिक बायर्स ने दी सहमति

Related posts