बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग फाइनल : जेडीयू 102, भाजपा 101 और चिराग को मिलीं 20 सीटें

Bihar Elections, NDA, JDU, BJP, Seat Sharing, बिहार चुनाव, एनडीए, जेडीयू, बीजेपी, सीट बंटवारा, एनडीए सीट शेयरिंग, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, इंडिया ब्लॉक, महागठबंधन

हम-आरएलएल को 10-10 सीटें, जल्दी होगी घोषणा

पटना । बिहार में एनडीए गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर गठबंधन दलों के बीच अंतिम सहमति बन गई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) 102 और भाजपा 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) यानी एलजेपी (आर) को 20, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को 10-10 सीटें मिली हैं।

यह भी पढ़ें : भाजपा के कारनामों और वोट चोरी की चर्चा हर जुबां पर अखिलेश

फिलहाल सीटों के बंटवारे को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं को गई है। संभावना जताई जा रही है कि एनडीए जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है। हालांकि, कौन सी पार्टी किन सीटों पर लड़ेगी, इस पर मंथन चल रहा है। इस दौरान जदयू और भाजपा में 1-2 सीटों का अंतर हो सकता है। यह अनुमान पहले ही लगाया जा रहा था कि भाजपा, जदयू से कम सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर लड़ी थी, उसे 74 पर जीत मिली थी। वहीं जदयू 115 सीटों पर लड़ी थी और 43 सीटों पर जीती थी। इस बार जदयू 102 और भाजपा 101 पर लड़ेंगी।

बड़े भाई को भूमिका में रहेंगे नीतीश
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 17. जेडीयू ने 16. एलजेपी ने 5 और जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोचा ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जदयू से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ा था, लेकिन विधानसभा में जदयू भाजपा से एक सीट पर ज्यादा चुनाव लड़ रही है। भाजपा विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को बड़े भाई की भूमिका में रखना चाहती है।

यह भी पढ़ें : ट्रम्प टैरिफ के चलते कपड़ा निर्माताओं ने नोएडा, सूरत में उत्पादन रोका

Related posts