राहुल गांधी के आरोपों पर भड़का चुनाव आयोग, मांगा शपथ-पत्र

Rahul gandhi on election commission, election commission on rahul gandhi, rahul gandhi tweet on election commission, rahul gandhi on chief election commission, rahul gandhi statement on election commission, election commission of india on rahul gandhi, rahul gandhi on new election commissioner, rahul gandhi election commission, rahul gandhi election commission news, rahul gandhi vs election commission, election commission vs rahul gandhi, voter list

कांग्रेस नेता ने वोटर लिस्ट और नतीजों में गड़बड़ी का लगाया था आरोप

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मतदाता सूची में गड़बड़ी के दावे पर साक्ष्य सहित शपथ-पत्र मांगा है। उनसे कहा गया है कि वे लगाए गए अपने आरापों को प्रमाणितकरें । कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को पत्र भेजा है। पत्र में उल्लेख है कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार दोपहर 1 से 3 बजे के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपने जा रहा है।

पत्र में कहा गया है कि मतदाता सूचियां जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और मतदाताओं का पंजीकरण नियम, 1960 के अनुसार पारदर्शी रूप से तैयार की गई हैं। कांग्रेस को ड्राफ्ट सूची नवंबर 2024 और अंतिम सूची जनवरी 2025 में उपलब्ध कराई गई थी। कांग्रेस ने इस मसौदा सूची पर पहली और दूसरी अपील दायर नहीं की। राहुल ने पत्रकार वार्ता में अवैध नामों की मौजूदगी और योग्य मतदाताओं के नाम गायब होने का आरोप लगाया है।

इसी आधार पर उनसे कहा गया है कि संबद्ध व्यक्ति का नाम, भाग संख्या और क्रमांक के साथ घोषणा पत्र भरकर भेजें। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट और महादेवपुरा विधानसभा सीट के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर आरोप लगाया कि इन इलाकों में करीब एक लाख वोटों की चोरी हुई है।

यह भी पढ़ें : टैरिफ पर प्रधानमंत्री मोदी की ट्रंप को दो टूक : किसानों और पशुपालकों के हितों से समझौता नहीं

Related posts