जाने दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, कुछ सेकेंड में ही कर लेता है शिकार

World most dangerous snake, snake, world most dangerous western diamondback snake, world most dangerous snake, western diamondback rattlesnake, deadliest snake in world, rattlesnake dangers, most dangerous rattlesnake, western rattlesnake facts, Bizarre News in Hindi, Latest Bizarre News Updates, दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, वेस्टर्न डायमंडबैक रैटलस्नेक, दुनिया का सबसे खतरनाक सांप कौन सा है, वेस्टर्न डायमंडबैक सबसे घातक क्यों, रैटलस्नेक शिकार की गति

नई दिल्ली । सांप एक ऐसा खतरनाक जहरीला जीव है, जिसे देखने के बाद लोगों की हालत खराब हो जाती है। दुनिया में सांप की तीन हजार से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। भारत में सांपों की 69 ऐसी प्रजातियां पाई जाती हैं, जो बेहद खतरनाक होती हैं। इनमें 40 जमीन पर रहने वाले सांप हैं, तो वहीं 29 समुद्री सांप हैं। भारत में कोबरा और करैत को बेहद जहरीला माना जाता है। लेकिन दुनिया में एक ऐसा सांप है, जो कुछ ही सेकेंड में अपना शिकार कर लेता है। इस सांप का नाम है वेस्टर्न डायमंडबैक रैटलस्नेक ।

वेस्टर्न डायमंडबैक रैटलस्नेक संयुक्त राज्य अमेरिका और मेक्सिको के दक्षिण- पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में पाए जाते हैं। विशेष तौर पर दक्षिणी कैलिफोर्निया, एरिजोना, न्यू मैक्सिको, टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस में पाए जाते हैं। यह सांप विभिन्न प्रकार के जगहों पर रहते हैं, जिनमें रेगिस्तान, घास के मैदान, चट्टानी पहाड़ियां और झाड़ीदार क्षेत्र शामिल हैं। वे समुद्र तल से 6500 फीट (2000 मीटर) की ऊंचाई तक पाए जा सकते हैं।\ वेस्टर्न डायमंडबैक रैटलस्नेक को तेजी से हमला और उसके जहर के लिए जाना जाता है। इसकी लंबाई चार से सात फीट होती है ।

पूंछ पर खड़खड़ाहच इसकी खासियत है। इस सांप को गर्म और शुष्क जलवायु पसंद है । इसके जहर में हेमोटॉक्सिक होता है, जो खून और उत्तकों को नष्ट कर देता है। वेस्टर्न डायमंडबैक रैटलस्नेक के काटने से इंसान की 30 मिनट में मौत हो सकती है। यह सांप गर्मी संवेदी गड्ढों से शिकार का पता लगाते हैं और कुछ में हमला करते हैं । चूहे, खरगोश और पक्षी का यह मुख्य रूप से शिकार करता है। पूंछ पर रैटल हिलाने से खड़खड़ की आवाज आती है, जो खतरे की चेतावनी देती है। यह शिकारियों और इंसानों को डराने का तरीका है।

अमेरिका में हर वर्ष इसके काटने के सात से आठ हजार मामले दर्ज किए जाते हैं। यह सांप चूहों और छोटे जीवों को खाता है, जो फसलों और पर्यावरण के लिए फायदेमंद होता है। वेस्टर्न डायमंडबैक रैटलस्नेक अपनी गति, जहर और रैटल के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में शामिल है।

यह भी पढ़ें : एलियन जैसी शक्ल की होती है बैरलफिश गहराई से सतह पर लाने में होता है खतरा

Related posts