ऑपरेशन सिंदूर: गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, किसी के दबाव में नहीं रोका गया था ऑपरेशन- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए बताया

कहा, ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं के समन्वय का बेमिसाल उदाहरण

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं के समन्वय का वेमिसाल उदाहरण बताते हुए कहा कि यह कहना गलत और निराधार है कि इस अभियान को किसी दवाव में आकर रोका गया था। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि उसकी कुछ गलतफहमी वची रह गई है तो उसे भी दूर कर दिया जाएगा। सिंह ने लोकसभा में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाव में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के स्तर पर संपर्क कर आग्रह किया गया था कि अब कार्रवाई रोक दी जाए।

रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि उसे यह सवाल पूछने के वजाय कि इस अभियान में भारत के कितने विमान गिरे, ऑपरेशन की सफलता पर वात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, भारत ने कार्रवाई इसलिए रोकी क्योंकि मिशन से पहले जो उद्देश्य तय किए गए थे, उन्हें पूरी तरह हासिल कर लिया गया। किसी दवाव में ऑपरेशन सिंदूर रोकने का आरोप बेबुनियाद है। सिंह ने कहा, मैं सदन को यह भी बताना चाहूंग कि किसी क्षेत्र पर कब्जा करना इस ऑपरेशन का मकसद नहीं था। इसका उद्देश्य पाकिस्तान द्वारा वर्षों से पाले गए आतंकवाद की नर्सरी का अंत करना था। उन लोगों को न्याय दिलाना था जिन्होंने पाक प्रायोजित पहलगाम हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया।

रक्षा मंत्री ने कहा, 10 मई की सुवह जव भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के कई एयरफील्ड पर करारा हमला किया तो पाकिस्तान ने हार मान ली और संघर्ष रोकने की पेशकश की। इस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सवाल उठाते हुए सुना गया कि संघर्ष क्यों रोका गया। सिंह ने कहा, लेकिन यह पेशकश इस शर्त के साथ स्वीकार की गई कि यह अभियान सिर्फ रोका जा रहा है, और अगर भविष्य में कोई दुस्साहस हुआ तो अभियान फिर प्रारंभ होगा। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कह चुके है कि ऑपरेशन सिंदूर रुका है, समाप्त नहीं हुआ है और पाकिस्तान फिर नापाक हरकत करता है तो और कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, प्रतिपक्ष के लोग पूछते है कि कितने विमान गिरे।

यह भी पढ़ें : मेडिकल सिंबल से सांप का क्या कनेक्शन, क्यों छड़ी पर लिपटे होते हैं दो होते हैं दो सांप ?

Related posts