सड़कों पर कहां यातायात कंट्रोल कर रही हैं ट्रेनी एयर होस्टेज

इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे व्यस्त शहर इंदौर की सड़कों पर रोज जाम लगता है। इसको कंट्रोल करने के लिए पूरे शहर में भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा पूरी मुश्तैदी से काम करने के बाद भी ट्रैफिक जाम और रूल ब्रेक के मामले सामने आते हैं। ऐसे में इंदौर पुलिस ने ट्रैफिक को कंट्रोल करने की एक नई तरकीब सूझी है। अब इंदौर में यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए ट्रेनी एयर होस्टेस की मदद ली जा रही है। ये एयर होस्टेस प्लेन की तरह रोड पर खड़ी होकर यात्रियों को ट्रैफिक रूल समझाती नजर आ रही हैं।

शहर में ट्रैफिक के सुधार के लिए जारी अभियान के चलते अक्सा इंटरनेशनल की ट्रेनी एयर होस्टेस ने शहर के हाईकोर्ट चौराहे पर लोगों को एयर होस्टिंग शैली में ट्रैफिक नियमों के पालन करने का संदेश दिया। इस दौरान वे चटख लाल ड्रेस में ट्रैफिक व्यवस्था संभालती नजर आईं। प्लेन में जिस तरह से यात्रियों को उनकी सुरक्षा की जानकारी दी जाती है ठीक उसी तरह उन्होंने शहर वासियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। सड़क पर अनोखा नजारा देख कई यात्री कुछ देर के लिए वहीं रुक कर ये सब देखने लगे। इस अवसर पर एएसपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी और उनकी पूरी टीम भी मौजूद रही।

पहले एक आरक्षक गीत गाते हुए संभालती थी ट्रैफिक

इंदौर ट्रैफिक पुलिस इन दिनों शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर तरह-तरह के अभियान चला रही है। बीते दिनों एक ट्रैफिक आरक्षक अपने गानों की खास स्टाइल के साथ पलासिया चौराहा और गीता भवन पर अपने गानों के जरिए ट्रैफिक संभालती हई नजर आई थी। इस बार यह जिमेदारी एयर होस्टेस संभाल रही है। एयर होस्टेस द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : आस्था : यहां रुपए नहीं, ‘राम नाम की सम्पत्ति जमा होती है

Related posts