सर्वदलीय बैठक बुलाकर पार्टियों को विश्वास में ले सरकार
बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वुधवार को कहा कि सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सर्वदलीय वैठक वुलाकर सभी दलों के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के वारे में चर्चा करनी चाहिए और उनके सुझाव भी लेने चाहिए। उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े है तथा आतंकियों को मुंहतोड़ जवाव देना होगा।
खरगे ने कहा, जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने से हमें गहरा दुःख और सदमा पहुंचा है। कांग्रेस पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करती है। उन्होंने कहा, यह हमला हमारे देश की एकता और अखंडता पर कायराना हमला है। उनके अनुसार, वर्ष 2000 में हुए चिट्टीसिहपोरा नरसंहार के वाद, यह हमला आतंकियों और अलगाववादियों द्वारा किए गए सवसे वर्वर हमलों में से एक है। हम दृढ़ता से दोहराते हैं कि निहत्थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले इंसान नहीं हो सकते।
कांग्रेस अध्यक्ष ने वताया, उन्होंने बुधवार देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रशासित प्रदेश के अन्य स्थानीय नेताओं से भी वात की। खरगे ने कहा, इस घटना की पृष्ठभूमि में कांग्रेस कार्यसमिति वृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में वैठक करेगी। उन्होंने इस वात पर जोर दिया, यह समय कोई राजनीति करने का नहीं है। हमारे पर्यटक जो इस नरसंहार में मरे है, यह समय उनको न्याय दिलाने का है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक के एक पर्यटक का उल्लेख करते हुए कहा, अलग-अलग राज्यों के पर्यटक वहां थे।
कर्नाटक से भी मंजूनाथ राव अपनी पत्नी, वच्चे के साथ वहां गए थे। उनकी इस हमले में मौत हो गई। भारत भूषण नामक व्यक्ति की भी इस दुःखद घटना में जान चली गई। मैने पीड़ितों की पत्नियों से वात की और उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने वताया, कर्नाटक सरकार ने श्रममंत्री संतोष लाड को जम्मू-कश्मीर भेजा है जो प्रदेश के लगभग 200 पर्यटकों से भी मिल रहे है और उनके लिए वापस आने की उड़ानों की व्यवस्था भी कर रहे है।
खरगे ने कहा, मैने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी अनुरोध किया है कि वे हर उस पर्यटक के लिए व्यवस्था करें जो वापस लौटना चाहता है। हमारे गृहमंत्री ने भी मुझसे वादा किया है कि वे भी इसका ध्यान रखेंगे । इस साल जम्मू-कश्मीर की स्थानीय अर्थव्यवस्था में भारी नुकसान होगा, ऐसे में भारत सरकार को अव उनकी मदद करनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, इस समय, हम सब एक है। हम आतंकियों के खिलाफ़ एक होंगे।
उन्होंने कहा, यह भारतीय राज्य के ऊपर सीधा हमला है । सारा देश स्तब्ध है। पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी भी ली है। हमें इसका मुंहतोड़ जवाव देना होगा। खरगे ने कहा कि सरकार को अपनी सारी ताकत लगाकर आतंकियों को ढूंढ़ निकालना चाहिए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था में पर्यटकों का भरोसा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:नई पद्धति: करंट नहीं, संगीत-गेम्स से होगा मानसिक रोग का इलाज