चीन एकमात्र ऐसा देश है जिसने अमेरिका की शुल्क के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाया
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा है कि चीन को उसकी जवावी कार्रवाई के कारण अव अमेरिका में आयात पर २४५ प्रतिशत तक शुल्क का सामना करना पड़ेगा ।चीन एकमात्र ऐसा देश है जिसने अमेरिका की शुल्क नीति के खिलाफ जाते हुए जवावी शुल्क लगाया है।
चीन ने शुक्रवार को अमेरिका से आयात पर अपने अतिरिक्त शुल्क को वढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था । राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर मंगलवार को अलग से दी जानकारी में कहा कि चीन ने बड़े वोइंग सौदे के तहत विमानों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। ये उन खवरों की पुष्टि करता है जिसमें दावा किया गया था कि चीन ने अपनी विमान कंपनियों से अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी वोइंग से विमानों की आपूर्ति नहीं लेने का कहा है।
यह भी पढ़ें :दिल्ली हवाईअड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त 10 हवाई अड्डों की सूची में