सास और दामाद फरार: नौ दिन बाद मेरी आनी थी बारात, मां ने मुंह दिखाने के लायक तक नहीं छोड़ा

अलीगढ़। बच्चों का अच्छे से घर बस जाए इसके लिए माता-पिता जी तोड़ मेहनत करते हैं। शादी – बारात में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसका भी पूरा ध्यान रखा जाता है, लेकिन अलीगढ़ में एक महिला ने अपनी बेटी का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। बेटी की शादी के नौ दिन पहले ही महिला अपने दामाद के साथ फरार हो गई। इसकी जानकारी जब समाज में फैली तो तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। बेटी भी अब अपनी मां को कोस रही है। वह फूट-फूट कर रो रही। बेटी का कहना है कि मेरी ही मां ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरा दूल्हा छीन लिया। अब वह मेरे के लिए मर चुकी है।

उसका कहना है कि मां की इस हरकत के चलते वह कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं बची है। मां की इस हरकत के चलते उसकी बेटी की तबीयत भी खराब हो गई है। मामला मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी थाना छर्रा क्षेत्र के एक गांव में राहुल नाम के व्यक्ति के साथ तय की थी। 16 अप्रैल को बारात आनी थी। शादी को लेकर लड़की के घर में तैयारियां जोरों पर चल रही थीं।

इसी दौरान लड़की की मां अपने ही होने वाले दामाद को दिल दे बैठी। सास और दामाद आपस में फोन पर घंटों बातें करने लगे। इसकी जानकारी किसी को भी नहीं लगी । शादी के नौ दिन पहले दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गई।

यह भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया

Related posts