मुंबई: दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत, 30 घायल

Dahi Handi festival Mumbai,Govinda death Mumbai,Maharashtra Dahi Handi accident,Mumbai Dahi Handi injuries,BMC free treatment Govindas,Dahi Handi safety measures,Mumbai hospital reports,Manhurd Dahi Handi incident,Jagmohan Shivkiran Choudhary,Dahi Handi compensation

मुंबई । जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई में आयोजित दही हांडी उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय गोविंदा की मौत हो गई। यह हादसा मानखुर्द इलाके में हुआ, जब गोविंदा जगमोहन शिवकिरण चौधरी रस्सी बांधने के दौरान ऊंचाई से गिर गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चौधरी मंडल की हांडी की तैयारी कर रहे थे और रस्सी को ऊपर बांधने के दौरान संतुलन बिगड़ गया, जिससे वे नीचे गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : अटल आवासीय विद्यालयों के छात्र पहली बार देंगे हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा, मॉक टेस्ट से करायी जाएगी तैयारी

दूसरी ओर, मुंबई के विभिन्न हिस्सों में दही हांडी की प्रतियोगिताओं के दौरान शनिवार दोपहर तक कुल 30 लोग घायल हो चुके हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकतर हादसे ह्यूमन पिरामिड (मानव पिरामिड) बनाने के दौरान हुए, जहां गोविंदाओं का संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर पड़े।

मुंबई पुलिस और बीएमसी ने पहले ही आयोजकों को सुरक्षा निर्देश जारी किए थे और ऊंचाई सीमित करने की सलाह दी थी, लेकिन कई जगहों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी देखने को मिली।। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है। मृतक के परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है।

यह हादसा एक बार फिर दही हांडी जैसे परंपरागत आयोजनों में सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें : ये सच्ची घटनाएं हैं उन समुद्री जहाजों की जो अपने-आप चलने लगे

Related posts