सिडनी के बॉन्डी बीच बीच पर यहूदी समुदाय के उत्सव में गोलीबारी, 12 लोगों की मौत

Sydney Bondi Beach shooting,Australia terror attack,Jewish festival shooting Sydney,Bondi Beach Hanukkah event attack,Sydney terror news,Australia shooting incident,Jewish community attack Australia,Bondi Beach latest news,Sydney gun attack,Hanukkah celebration shooting

एक हमलावर को मार गिराया गया, जबकि एक अन्य को किया गिरफ्तार

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बॉन्डी बीच पर रविवार को यहूदी समुदाय के उत्सव के दौरान दो बंदूकधारियों की अंधाधुंध गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। सिडनी के न्यू साउथ वेल्स पुलिस आयुक्त एम. लेनयॉन ने बताया कि इस हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत 29 लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। राज्य प्रमुख क्रिस मिन्स ने कहा, इस हमले का निशाना सिडनी का यहूदी समुदाय था। यहूदी त्योहार हनुक्का की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों लोग बॉन्डी बीच पर चानुका बाय द सी नामक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे। ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित फुटेज में देखा जा सकता है कि कोई व्यक्ति बंदूकधारियों में से पकडकर एक उससे हथियार छीन लेता है और फिर वही हथियार उस पर तान देता है।

यह भी पढ़ें : भारत को अमेरिकी बाजारों में सस्ते दामों पर चावल नहीं बेचना चाहिए, उस पर शुल्क लगाएंगे

मेलबर्न निवासी 32 वर्षीय लाचलान मोरान ने बताया कि वह पास ही में अपने परिवार का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा, सब लोग अपना सारा सामान छोडकर भागने लगे, लोग रो रहे थे, और यह सब बहुत भयानक था । पुलिस ने कहा कि उसका अभियान जारी है और आसपास के इलाके में मिली कई संदिग्ध वस्तुओं की जांच विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा की जा रही है, जिसमें एक संदिग्ध की कार में बरामद किया गया आईईडी भी शामिल है।

धानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि उनकी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि बॉन्डी बीच के दृश्य चौंकाने वाले और दुखद हैं। पुलिस और आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने के लिए प्रयासरत हैं।

हमलावर की पहचान हुई
पुलिस ने हमलावरों में से एक की पहचान नवीद अकरम (24) के रूप में की है। जांच के तहत सिडनी के बॉनिरिंग स्थित उसके घर पर छापा मारा जा रहा है। NSW पुलिस कमिश्नर माल लैन्योन ने बताया कि एक बंदूकधारी को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया। जबकि, दूसरे हमलावर को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल होने वालों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। कमिश्नर लैन्योन ने चेतावनी दी है कि घायलों के लगातार अस्पताल आने के कारण मरने वालों की संख्या बदलती रह सकती है।

यह भी पढ़ें : अपने राजनैतिक कैरियर मे हरिशंकर तिवारी, वीरेंद्र शाही, अखिलेश सिंह और हर्षवर्धन सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव हरा चुके हैं “पंकज”

Related posts