पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में पलटी, एक ही परिवार के नौ समेत 11 की मौत

एक किशोरी अब भी लापता चार लोग सुरक्षित बच गए

हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जताया शोक

गोंडा। पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो रविवार सुबह अनियंत्रित होकर सरयू नहर में पलट गई। बोलेरो में सवार एक ही परिवार के 9 लोगों समेत 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि चार लोग सुरक्षित बच निकले। एक किशोरी लापता है, जिसकी तलाश राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) की टीम कर रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

गोंडा के मोतीगंज क्षेत्र के सीहागांव के रामकरन गुप्ता परिवार व मित्रों के साथ बोलेरो से पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल के करीब बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। उसमें 16 लोग सवार थे। नहर में डूबी गाड़ी में फंसने से बीना कसौधन, उनकी बेटी काजल व महक, रामकरन कसौधन, उनकी पत्नी अनुसूइया, बेटी सौम्या व बेटा शुभ, दुर्गेश्वरी, अमित, संजीव वर्मा व अंजू वर्मा की मौत हो गई। पिंकी कसौधन, रामललन वर्मा, अभिषेक, चालक सीतासरन बच निकले। रचना कसौधन लापता हैं। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये, घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। वहीं, मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के स्वजन को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता मिलेगी।

ग्रामीणों के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे मूसलाधार बारिश हो रही थी। इसी बीच तेज हार्न व ब्रेक लगने की आवाज सुनाई पड़ी। देखा कि बोलेरो नहर में पड़ी है। चार लोग बाहर निकल चुके थे। ग्रामीण नहर में कूद गए। पानी का बहाव अधिक था। ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर 11 लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने थाने पर सूचना दी। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि लापता किशोरी रचना की तलाश की जा रही है।

चिकनी मिट्टी में सरकती चली गई गाड़ी…..
बोलेरो तेज रफ्तार से जा रही थी, तीखे मोड़ पर चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन सड़क किनारे चिकनी मिट्टी में वाहन खिसकते हुए नहर में जा गिरी । गाड़ी पलटने की वजह से उसके टायर ऊपर हो गए और छत पानी में डूब गई। नहर में पानी का बहाव तेज था, जिससे पानी में वाहन एक जगह नहीं ठहरा। वह थोड़ी दूर तक बहता गया। ग्रामीण के मुताबिक वाहन की गति काफी तेज थी। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वाहन में बैठे लोग भजन सुन रहे थे। एकाएक गाड़ी अनियंत्रित हो गई।

वाहन से कूद गया ड्राइवर
वाहन जब नहर में सरकने लगा तो ड्राइवर को लगा कि गाड़ी रोक नहीं पाएगा तो वह वाहन से कूद गया। उसे कूदते देख अन्य तीन लोग भी नहर में गिरते वाहन से कूद गए। ह्रदयविदारक घटना में प्रशासनिक सक्रियता से शाम साढ़े छह बजे तक 11 में से नौ शव का पोस्टमार्टम हो चुका था, जिसमें लोगों की डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें : वर्ष 2017 से पहले पुलिस भर्ती में भाई-भतीजावाद का सीधा असर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पड़ा: सीएम योगी

Related posts