ईरान के 27 प्रांतों में विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 29 लोगों की मौत

Iran protests 2025,Iran anti-government demonstrations,Iran inflation protests,Supreme Leader Ali Khamenei protests,Iran security forces firing,Iran human rights arrests,Student protests in Iran,nternet shutdown Iran unres

तेहरान (ईरान)। ईरान में नौ दिन से लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम 29 नागरिक मारे गए और 1200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। लोग देश के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। महंगाई के खिलाफ शुरू आंदोलन ने खामेनेई का तख्त-ओ-ताज हिला दिया है। अशांति की लपटें पवित्र शहर कोम तक पहुंच चुकी हैं। देश के 27 प्रांतों के 88 शहरों में कम से कम 257 स्थानों पर अशांति की लपटें उठ रही हैं।

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है। सोमवार को जारी एजेंसी के विवरण के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सात प्रदर्शनकारियों की मौत की पुष्टि हुई। यह लोग अजना, मरवदश्त और कोरवेह में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मारे गए। झड़पों में सुरक्षा बलों के दो जवानों समेत 29 लोग शामिल हैं। इस दौरान कम से कम 64 प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें : फिर हुई पाकिस्तान की किरकिरी, ‘ऑपरेशन सिंदूर के समय बंकरों में छिपी थी PAK सेना’; राष्ट्रपति जरदारी का कबूलनामा

रिपोर्ट के अनुसार, आंदोलन के समर्थन में विद्यार्थी भी सामने आ गए हैं। 17 विश्वविद्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। अब तक कम से कम 1,203 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। बोजनोर्ड, क़ज्विन, इस्फ़हान, तेहरान और बाबोल में बड़े पैमाने पर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देश में इंटरनेट को सीमित कर दिया गया है। सुरक्षा प्रतिबंध और स्वतंत्र स्रोतों तक सीमित पहुंच कर दी गई है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को अमेरिका और इजराइल पर ईरान के अंदरूनी मामलों में दखल देने हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।

ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, देश की न्यायपालिका के प्रमुख गुलामहोसैन मोहसेनी ने सोमवार को कहा कि अशांति के समय लोग धैर्य से काम लें। इस्लामिक व्यवस्था गुमराह लोगों को हिंसा त्यागने का मौका देगी। उन्होंने कहा कि शांति पसंद लोग दंगाइयों से खुद को अलग कर लें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों और आलोचकों की चिंताओं को सुना जाएगा। न्यायपालिका प्रमुख ने कहा कि दंगाइयों से सख्ती से निपटा जाएगा। ईरानी न्यायपालिका प्रमुख ने कहा कि उन्होंने अटॉर्नी जनरल और देश भर के अभियोजकों को निर्देश दिया है कि वे दंगाइयों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार और दृढ़ संकल्प के साथ कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें : Dec 31 Tax Deadline: आज ही निपटा लें पैन-आधार लिंक और ITR से जुड़े 3 बड़े काम, वरना होगा भारी नुकसान

Related posts