विदेशों में रोजगार पाने वाले युवाओं का हुआ सम्मान, बोरा इंस्टिट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में हुआ समारोह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं को वैश्विक रोजगार अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से ‘उड़ान–फेयरस्ट्रिट अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह’ का आयोजन बोरा इंस्टिट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज (BIAHS), लखनऊ में किया गया। यह कार्यक्रम श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश तथा फेयरस्ट्रिट इंडिया प्रा. लि. के सहयोग से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एम. के. शन्मुगसुंदरम, प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुणाल सिल्कू, सचिव, श्रम विभाग तथा नेहा प्रकाश, निदेशक सेवायोजन व पीठासीन अधिकारी, वत्सल बोरा, फेयरस्ट्रिट प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : एनीमिया मुक्त अभियान में कानपुर ने बनाया कीर्तिमान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक होंगे सम्मानित

डॉ. शन्मुगसुंदरम ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास और निरंतर सीखने की भावना से करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “विदेशों में अवसर तलाशते समय हमें केवल कुछ सीमित देशों तक नहीं रुकना चाहिए, बल्कि पूरे विश्व को समान अवसर के रूप में देखना चाहिए।” उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अब इजरायल, जापान, मध्य-पूर्व देशों और जर्मनी में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे प्रदेश के युवाओं की वैश्विक स्तर पर पहचान बन रही है।

कुणाल सिल्कू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “जैसे किसी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के लिए आयात-निर्यात आवश्यक है, उसी तरह कुशल युवाओं का भी वैश्विक स्तर पर आदान-प्रदान जरूरी है।” उन्होंने कहा कि कुशल छात्र अपने परिश्रम और तकनीकी दक्षता के माध्यम से न केवल अपना भविष्य उज्जवल बना रहे हैं, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान दे रहे हैं।

नेहा प्रकाश, निदेशक सेवायोजन, ने कहा कि भारतीय युवाओं ने जिस प्रकार जर्मनी और अमेरिका में अपनी मेहनत से पहचान बनाई है, उसी तरह उन्हें नए देशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें : 2026 में होगी भयंकर तबाही ? युद्ध का खौफ एआई का शासन, एलियन के साए में होगा इंसान

इस अवसर पर फेयरस्ट्रिट इंडिया के प्रतिनिधि वत्सल बोरा ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को “युवा सशक्तिकरण और यूपी रोजगार मिशन” से जोड़ता है। यह मिशन इस विश्वास पर आधारित है कि हर युवा को सम्मानजनक और सार्थक रोजगार का अवसर मिलना चाहिए, चाहे वह देश में हो या विदेश में।

समारोह के अंत में श्री सौच्य पांडे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को प्रेरित करते हैं, बल्कि उन्हें एक स्पष्ट दिशा भी प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में बोरा इंस्टिट्यूट के चेयरमैन प्रो. डी.के. श्रीवास्तव, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट राखी नायर, प्रो. कवितासैली (सेंट मेरी कॉलेज), मिराज अहमद (हुयडा इंस्टिट्यूट), लिंडा एंथनी (कुंवर कॉलेज ऑफ नर्सिंग) सहित अनेक शिक्षाविद् और अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर समूह छात्र–छात्राओं के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किया गया तथा अतिथियों द्वारा फेयरस्ट्रिट की प्रशिक्षण कक्षाओं का भ्रमण किया गया।

यह भी पढ़ें : दीपोत्सव-2025 में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 26 लाख दीयों, 1100 ड्रोन के भव्य शो और 2100 लोगों द्वारा महाआरती

Related posts