12 सितम्बर 2025 आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं।आइए ज्योतिषाचार्य कौशलेन्द्र पांडेय से जानते हैं मेष से मीन राशि का दैनिक राशिफल।
मेष राशि
आज व्यर्थ की यात्रा में समय एवं धन व्यय होगा। मध्यान पश्चात व्यवसाय में थोड़ा लाभ होगा धन की आमद फिर भी आवश्यकता से कम ही होगी। सेहत में भी कुछ न कुछ गड़बड़ लगी रहेगी सर्दी-जुखाम से पीड़ित हो सकते है लेकिन फिर भी मनोरंजन के अवसर खाली नही जाने देंगे। परिजनों की बात सुन बिना जवाब ना दे कलह हो सकती है।

वृष राशि
आज कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था का वातावरण बनेगा। महिलाए आज विशेषकर बेतुकी बाते बोलने से बचे क्रोध पर भी संयम रखें मान हानि हो सकती है। बनते काम लटकने से हताश होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी अनुभव होगी। सीमित साधनों से काम चलाये ज्यादा पाने की लालसा हाथ आये से भी वंचित कर सकती है। स्वास्थ्य कुछ समय के लिये प्रतिकूल होगा।

मिथुन राशि
आज के दिन मिथुन राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन लाभ और सफलता लेकर आएगा। दोस्तों और परिवार का साथ मिलेगा। व्यापारी वर्ग को बड़ी डील मिलने की संभावना है। बुद्धि और मेहनत से अधिक लाभ कमाने के मौके मिलेंगे। रुके हुए काम पूरे होंगे और नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त आय के अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार दिखेगा।

कर्क राशि
आज के दिन कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। कुछ मामलों में सफलता तो कुछ में मानसिक तनाव मिल सकता है। शेयर बाजार में निवेश करने वालों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धैर्य रखें। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में जीत संभव है। सम्मान में वृद्धि होगी और प्रेम जीवन सुखद रहेगा. खानपान पर विशेष ध्यान दें।

सिंह राशि
आज के दिन वृषभ राशि के चंद्रमा आपके करियर जोन में चमक रहे हैं, जिससे पहचान और अधिकार बढ़ेंगे। आपका आज का राशिफल बताता है कि आप अपनी लीडरशिप दिखा पाएंगे और रिस्पेक्ट पाएंगे। प्रोफेशनली प्रमोशन या नए प्रोजेक्ट के मौके आ सकते हैं। पर्सनली, आपको अपने महत्वाकांक्षाओं के साथ परिवार पर भी फोकस रखना चाहिए। आपकी राशि में बुध रहकर कम्युनिकेशन और क्रिएटिविटी को बढ़ा रहे हैं।

कन्या राशि
आज के दिन मंगल आपकी राशि में रहकर आपको एनर्जेटिक बनाए हुए है। वृषभ राशि के चंद्रमा सीखने और विस्तार को प्रेरित कर रहे हैं। आपका आज का राशिफल नए स्किल्स, एजुकेशन या ट्रैवल एक्सप्लोर करने को प्रोत्साहित करता है। प्रोफेशनली, आपकी डिटेल्ड मेहनत रंग लाएगी और ग्रोथ के मौके मिल सकते हैं। पर्सनली, खुलेपन से रिश्ते मजबूत होंगे। अनुशासन और रिलैक्सेशन के बीच बैलेंस बनाए रखना जरूरी है।

तुला राशि
आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि में आपके आठवें भाव पर फोकस करते है, जो बदलाव, साझा संसाधन और आंतरिक ताकत की ओर इशारा करते है। आपका आज का राशिफल आर्थिक साझेदारी और भावनात्मक कमिटमेंट की समीक्षा करने को कहता है। प्रोफेशनली, टीमवर्क और कोलैबोरेशन से फायदा होगा। पर्सनली, गहरी कनेक्शन रिश्तों को मजबूत करेंगे। साझा चीजों पर अनावश्यक विवाद से बचें। स्पिरिचुअल प्रैक्टिस से अंदरूनी स्पष्टता और शांति मिलेगी।

वृश्चिक राशि
आज का दिन व्यापार में वृद्धि लेकर आने वाला है। कारोबार में आपको पार्टनरशिप में कोई काम करने से बचना होगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जिसके बाद आप अपने घर किसी तरह का पूजा पाठ का आयोजन कर सकते हैं। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। आपकी सोच समझ से काम पूरे होंगे। आपको अपनी कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा और आपकी आय बढ़ने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

धनु राशि
आज का दिन आपके लिए खर्चो से भरा रहने वाला है। सामाजिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको किसी काम की वजह से अचानक अपने कामों में बदलाव करना पड़ सकता है। जिससे आपका डेली रूटीन बिगड़ेगा। आपको यदि कोई दिल से संबंधित समस्या हो, तो उसको लेकर आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपकी कोई प्रॉपर्टी को लेकर डील अटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती है। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा।

मकर राशि
आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। पारिवारिक जीवन में आपसी प्रेम और सहयोग आप पर बना रहेगा। भाई- बहनों से आपकी खूब पटेगी। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर जा सकते हैं। आपके बिजनेस में धन को लेकर कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको किसी की बातों पर भरोसा करने से बचना होगा और आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानने की कोशिश करें।

कुंभ राशि
आज का दिन आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपके रहन-सहन के स्तर में भी सुधार आएगा। आप वैवाहिक जीवन में आप तालमेल बनाकर चलेंगे, जिससे आपकी साथी के साथ बॉन्डिंग अच्छी रहेगी। आपको यदि संतान के करियर को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होते दिख रही है। आपको अपनी माताजी से कोई भी बात गुप्त नहीं रखनी है। यदि वह आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो उसमें ढील बिल्कुल ना दें।

मीन राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ नई चुनौतियां लेकर आएगा, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने बिजनेस में किसी के साथ पार्टनरशिप ना करें और अपनी आंख और कान खुले रखकर कामों को करें। जीवनसाथी को नौकरी में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने पुराने कार्यों को भी उतारने की पूरी कोशिश करेंगे और सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा, जिसमें आपको लापरवाही नहीं करनी है।
राशिफल
राशि चुनें मेष वृष मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन
डॉ.कौशलेन्द्र पाण्डेय
ज्योतिष सेवा केन्द्र लखनऊ
मो.9455715061,8896344970