मरने वालों में तीन युवतियां व दो युवक शामिल
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार अलसुबह करीब साढ़े चार बजे दिल्ली-जयपुर एनएच-48 पर राजीव चौक के पास एक तेज रफ्तार थार एसयूवी डिवाइडर से टकरा गई। इस भयावह हादसे में छह यात्रियों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। थार के परखच्चे उड़ गए, शवों और घायल को गाड़ी से निकालने में काफी मशक्कत हुई। डीएलएफ थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि यूपी-81-सीएस-2319 नंबर की थार में तीन लड़कियां और तीन लड़के सवार थे। सभी उत्तर प्रदेश से किसी काम से गुरुग्राम आए थे। हाइवे एग्जिट-9 से सर्विस लेन पर उतरते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया, गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मृतकों में प्रतिष्ठा मिश्रा (रायबरेली, जज की बेटी, लॉयड लॉ कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में एलएलबी प्रथम वर्ष), आदित्य प्रताप सिंह (आगरा, नोएडा में नौकरी), लावण्या ( आगरा, शास्त्रीपुरम, एलएलबी छात्रा), सोनी (उत्तर प्रदेश) और गौतम (सोनीपत, हरियाणा) शामिल हैं। बुलंदशहर के कपिल शर्मा ( सब-इंस्पेक्टर का बेटा) घायल है और अस्पताल में उपचाराधीन। पुलिस ने बताया है कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और इस मामले में जांच कर रही है।