पहलगाम में आतंकियों ने अंधाधुंध बरसाईं गोलियां, 26 पर्यटकों की मौत

पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकवादी हमला

पाकिस्तान के आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

पहलगाम। कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट एक प्रसिद्ध घास के मैदान में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनंतनाग और श्रीनगर में 24 घंटे संचालित आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से बड़ा बताया है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की यात्रा पर हैं।पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा देश और दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है।

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले घास के मैदानघुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए- तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद मदद के लिए चीख-पुकार मच गई जबकि शव खून से लथपथ पड़े थे । कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों की संख्या पांच थी। हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने बताया कि मेरे पति के सिर में गोली लगी जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं । एक महिला ने बताया कि आतंकवादियों ने गोली मारने से पहले पीड़ितों का नाम पूछा।

बैसरन में एकत्र हुए पर्यटक कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों से थे। बैसरन तक केवल पैदल या घोड़ों से ही पहुंचा जा सकता है, इसलिए घायलों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई। मारे गए और घायलों के परिवारों को कड़ी सुरक्षा के बीच पहलगाम क्लब ले जाया गया। हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। उल्लेखनीय है कि 2019 को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

तलाश अभियान तेज, घेराबंदी कड़ी
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की आवाजें आने की शुरुआती खबर मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस बैसरन पहुंची। हमलावरों की तलाश के लिए व्यापक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू कर दिया गया है तथा सुरक्षा बल सभी दिशाओं में तैनात हैं।

बख्शे नहीं जाएंगे आतंकी : मोदी पीएम, मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ा
नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त करके स्वदेश लौटने का फैसला किया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया और अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त करके देश लौटने का फैसला किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट
लखनऊ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा है। सूत्रों की मानें तो सभी कमिश्नरेट और जिलों को संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस व हवाई अड्डों की निगरानी बढ़ा दी गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बाबत अहम दिशा निर्देश भी दिए हैं।

गृह मंत्री शाह पहुंचे श्रीनगर, ली जानकारी
श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं। शाह हवाई अड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे। जम्मू- कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृह मंत्री के आगमन पर | उन्हें घटना की जानकारी दी। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक | तपन डेका मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि शाह सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गृह मंत्री बुधवार को पहलगाम जा सकते हैं।

पर्यटकों पर हमला घिनौना और दर्दनाक: राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को घिनौना और दर्दनाक बताते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाने का उनका नृशंस अमानवीय कृत्य माफी के लायक नहीं है। मुर्मू ने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की।

आतंक के खिलाफ देश एकजुट सरकार उठाए ठोस कदमः राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट –
है और सरकार को इस केंद्रशासित प्रदेश में हालात सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए। यह निंदनीय और दिल दहलाने वाला है।

Related posts