मोदी ने बिहार के काराकाट में रैली को संबोधित करते हुए कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई न तो समाप्त हुई है, न ही रुकी है
काराकाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद की तुलना सांप से करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर उसने दोवारा फन उठाया तो उसे उसके विल सेवाहर खींचकर कुचल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में वैठे पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं के ठिकानों को नष्ट कर दिया है। मोदी ने विहार की राजधानी पटना से लगभग 140 किलोमीटर दूर काराकाट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के तरकश का मात्र एक तीर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई न तो समाप्त हुई है, न ही रुकी है।
पीएम मोदी ने पिछले महीने मधुवनी जिले में की गई अपनी रैली का जिक्र करते हुए कहा, मै पहलगाम में हुए नृशंस हमले के एक दिन वाद विहार आया था। पहलगाम हमले में हमारी कई वहनों ने अपने सुहाग खो दिए थे। मैंने वादा किया था कि अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी जिसके बारे में वे सपने में भी नहीं सोच सकते। मै अपना वादा पूरा करके विहार वापस आया हूं। मोदी ने कहा, भारत की वेटियों द्वारा लगाए जाने वाले सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और पूरी दुनिया ने देखा है। आतंकवादी पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में सुरक्षित महसूस करते थे लेकिन हमने उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय सशस्त्र वलों ने पाक में वैठे पहलगाम हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं के ठिकानों को मलवे में वदल दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, हमने पाकिस्तान के वायु सेना अड्डों और उनके सैन्य प्रतिष्ठानों को भी नष्ट कर दिया। यह नया भारत है और इसकी शक्ति सभी के सामने है। मोदी ने कहा कि दुश्मन को यह समझना चाहिए कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमारे तरकश का मात्र एक तीर है। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध न तो खत्म हुआ है और न ही रुका है। उन्होंने कहा, अगर आतंकवाद फिर से अपना फन उठाने की कोशिश करता है तो उसे उसके विल से खींचकर कुचल दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में महत्वपूर्ण है जव कुछ विपक्षी दल सरकार की आलोचना कर रहे है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन के दवाव में सरकार संघर्षविराम पर सहमत हो गई। अपने भाषण में मोदी जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए उपनिरीक्षक (सीमा सुरक्षा वल) मोहम्मद इम्तियाज का भी जिक्र किया और उनके वलिदान की तुलना विहार के जगदीशपुर के महान राजा वीर कुंवर सिंह की वीरता से की, जिन्हें 1857 के विद्रोह के प्रमुख नायकों में से एक माना जाता है। उपनिरीक्षक इम्तियाज सारण जिले के मूल निवासी थे।
यह भी पढ़ें : भारत की अब अमेरिका, चीन से शुरू हुई है असली प्रतिस्पर्धा: चंद्रबाबू नायडू