राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मेरा ईपिक नंबर आरएबी-२९१६१२0
आयोग का जवाब, उनका ईपिक नंबर आरएबी – 0456228, जो वर्ष 2015 से ही सूची में
पटना । मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बाद प्रारूप प्रकाशन के बाद चुनाव आयोग को घेरने की जल्दीबाजी में राजद नेता तेजस्वी यादव दो वोटर आइडी कोर्ड को लेकर घिर गए हैं। हालांकि, उनकी पार्टी राजद की ओर से अभी भी यह दावा है कि पुनरीक्षण में अनियमितताएं हुई हैं। मालूम हो कि एक दिन पहले तेजस्वी ने मतदाता सूची से अपना नाम हटाए जाने का आरोप लगाया था, जिसे अविलंब संशोधित कर उन्होंने अपने नाम से दो ईपिक नंबर का उल्लेख किया। अब निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी (ईआरओ) ने पत्र भेजकर तेजस्वी से दूसरे ईपिक नंबर से संबंधित साक्ष्य मांगा है, ताकि जांच हो सके।
इसके बाद एनडीए के सभी घटक दलों के प्रवक्ताओं ने साझा प्रेस वार्ता कर निर्वाचन आयोग से तेजस्वी पर कार्रवाई की मांग कर दी है। इस आधार पर कि दो ईपिक रखना कानून अपराध है। प्रश्न यह कि तेजस्वी के पास दो ईपिक आए कहां से? ईआरओ का कहना है कि तेजस्वी को ईपिक नंबर आरएबी0456228 निर्वाचन नंबर आरएबी0456228 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है। तेजस्वी जिस दूसरे ईपिक नंबर आरएबी2916120 को अपना बता रहे, वह आधिकारिक रूप से निर्गत नहीं है। ऐसे में ईआरओ ने तेजस्वी से जांच के लिए दूसरे ईपिक की मूल प्रति मांगी है। राजद ने मौन साध लिया है, लेकिन एनडीए प्रवक्ताओं का आरोप है कि अब तक सात घोटाले कर चुके तेजस्वी का यह आठवां घोटाला है। तेजस्वी की मंशा संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करने व अराजकता पैदा संबंधित खबर 14 करने की है।