यूपी टी-20 लीग का शुभारम्भ, शहीद पथ पर लगा 4 किमी लंबा जाम
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सिंगर सुनिधि चौहान ने परफॉर्म किया। सिंगर सुनिधि ने ‘झूम वरावर झूम’, ‘डिस्को दीवाने…’ गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । एक्ट्रेस तमन्ना-दिशा के डांस परफॉर्मेस पर प्रशसंकों ने जमकर ठमके लगाए। कार्यक्रम को देखने के लिए वड़ी संख्या में प्रशसंक पहुंचे। इससे शहीद पथ पर 4 किमी लंबा जाम लग गया। सिंगर सुनिधि ने ‘झूम वरावर झूम’, ‘डिस्को दीवाने..’ गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। एक्ट्रेस तमन्ना-दिशा के डांस परफॉर्मेस पर फैस ने जमकर ठुमके लगाए।
कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में फँस पहुंचे है। ओपनिंग सेरेमनी देखने इंदिरा नगर से आई अनीता वाजपेई ने कहा कि वो जान्हवी को देखने आयी है। इकाना पहुंची एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कहा कि लखनऊ वेस्ट शहर है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि जाह्नवी के साथ शूट करना शानदार था। इसके वाद दोनों ने परदेसिया और डेंजर गाने पर परफॉर्म किया । इकाना में करीव पांच मिनट तक आतिशवाजी हुई। इससे स्टेडियम में धुआं-धुआं हो गया।
यह भी पढ़ें : वो रेलवे स्टेशन स्टेशन जो सिर्फ एक स्कूली लड़की के लिए सालों तक चलता रहा
फैंस को सांस लेने में तकलीफ हुई। इकाना स्टेडियम में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के स्टेज पर आने पर फैस ने सबसे ज्यादा शोर मचाया।तमन्ना ने वाहवली फिल्म के गाने ‘सन जरा’ पर परफॉर्म करना शुरू किया। इसके वाद ‘मैं आई हूं यूपी-विहार लूटने’ गाने पर जमकर ठमके लगाए। उनके साथ फैस भी नाचते नजर आए। इकाना स्टेडियम में एक्ट्रेस दिशा पाटनी का लाइव परफॉर्मेंस शुरू हो चुका है। फैंस उनको चीयर करते नजर आए। सिंगर सुनिधि चौहान ने भी खूब गौत सुनाये।
चाट खाने पहुंचीं जान्हवी और सिद्धार्थ लखनऊ। रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अचानक हजरतगंज पहुंचे, उनकी एक झलक पाने को भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान इन्होंने हजरतगंज स्थित एक दुकान पर चाट खाई। दोनों एक्टर को अचानक चाट की दुकान पर देखकर फैन्स की भीड़ लग गई। दोनों ही एक्टर ने चाट की दुकान पर दौ अलग-अलग तरह के चाट फ्लेवर ट्राई किये ।
चाट खाने के दौरान जान्हवी कपूर दुकानदार से बोली- तीखा कम रहेगा। चाट खाने के दौरान जाह्नवी कपूर ने कहा कि लखनऊ आना हमेशा मेरे लिए खास रहता है । विना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे दोनों एक्टर्स को देखने के लिए काफी होड़ मच गई थी। इस दौरान एक छोटी बच्ची गिर गई, जिसे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उठाकर दुलार किया।
यह भी पढ़ें : फिल्म वॉर-2 : हाथों-हाथ बिक गईं 20 हजार टिकटें, अभी तक कमा चुकी करोड़ों रुपए