मुंबई में हाजी अली दरगाह पर छांगुर बाबा से मिले थे निस्संतान नीतू व नवीन मुंबई में रहते हुए तीनों का दुबई से इस्लाम अपनाने का बनवा दिया प्रमाण पत्र बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर मतांतरण के नेटवर्क का सरगना माना जा रहा छांगुर बाबा एटीएस की गिरफ्त में है और उसके खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई भी जारी है। ब्रेन वाश के जरिये हिंदू युवंतियों के छलपूर्वक योजनाबद्ध मतांतरण, इस पूरे खेल में करोड़ों की कमाई और विदेशी फंडिंग की उसकी कहानी फिल्मी लगती है। गांव रेहरामाफी से…
Read More