नई दिल्ली। गंगा के किनारे बसे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चुनार किला न सिर्फ एक प्राचीन दुर्ग में है, बल्कि यह भारत के गौरवशाली इतिहास का जीवंत साक्षी भी है। वाराणसी से मात्र 34 किलोमीटर दूर स्थित यह किला, कैमूर पर्वतमाला की उत्तरी छोर पर चट्टानी पहाड़ी पर खड़ा है, जो गंगा नदी के मोड़ पर अपनी रणनीतिक मजबूती से सदियों से राजाओं की नजरों में रहा। लेकिन इसके पत्थरों में सिर्फ युद्धों की कहानियां ही नहीं, बल्कि तिलिस्मी गलियारों, छिपे खजानों और अलौकिक रहस्यों की भी गूंज…
Read More