पन्ना। मध्य प्रदेश की रत्नगर्भा नगरी पन्ना में आये दिन रंक से राजा बनते देखे जा रहे हैं। अब तो यह भी देखने को मिल रहा है कि लोगों को रास्ते में ही हीरा पड़ा मिल जाता है बुधवार को ऐसा ही मामला प्रकाश मे आया जिसमें गुजार गांव के गोविन्द सिंह गोंड को जंगल के रास्ते में 4.04 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा पड़ा मिला है। जिसे गोविन्द ने पन्ना आकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में आज जमा करा दिया है। गोविंद ने बताया कि वह…
Read More