विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मोदी सरकार का तोहफा, साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड पर चार लेन निर्माण को मंजूरी

Bihar NH-139W project,National Highway 139W,Sahibganj-Areraj-Bettiah,Bihar infrastructure development,Economic development Bihar,Road connectivity Bihar,Hybrid Annuity Mode project,India-Nepal border connectivity,Bihar tourism boost,Employment generation Bihar

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139 डब्ल्यू के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड के हाइब्रिड एन्युइटी मोड (एचएएम) पर 4-लेन निर्माण को मंजूरी दे दी। इस परियोजना की कुल लंबाई 78.942 किलोमीटर होगी। इसकी अनुमानित लागत 3,822.31 करोड़ रुपये है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि परियोजना के तहत केसरिया बुद्ध स्तूप (साहेबगंज), सोमेश्वरनाथ मंदिर (अरेराज), जैन मंदिर और विश्व शांति स्तूप (वैशाली), महावीर मंदिर (पटना) जैसे प्रमुख विरासत और…

Read More