लद्दाख हिंसा : केंद्र के साथ बातचीत के लिए केडीए ने रखी शर्त, न्यायिक जांच और गिरफ्तारी रद्द करने की मांग

लद्दाख के हिंसक विरोध प्रदर्शन, लद्दाख के प्रतिनिधियों का बातचीत से इनकार, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच की मांग, सोनम वांगचुक को रिहा करने की मांग, सरकार से बातचीत से इनकार, violent protests in ladakh, ladakh representatives refuse to negotiate, demand for investigation by retired sc judge, demand for release of sonam wangchuk, refusal to negotiate with government

नई दिल्ली। लद्दाख में हालिया हिंसा के बाद केंद्र सरकार की उच्चस्तरीय समिति के साथ बातचीत को लेकर करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) ने गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई बातचीत में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की है। इससे पहले लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) भी बातचीत से दूरी बनाने की घोषणा कर चुकी है। केडीए के वरिष्ठ नेता असगर अली करबलाई ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि केडीए की टीम दिल्ली में प्रीपरेटरी मीटिंग के लिए आई थी और इस दौरे से पहले एलएबी के को-चेयरमैन से बातचीत भी हुई…

Read More