लापाज (बोलीविया)। क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीसी) के रोड्रिगो पाज बोलीविया के अगले राष्ट्रपति होंगे। राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदी जॉर्ज क्विरोगा ने दूसरे दौर में हार स्वीकार करते हुए पाज को बधाई दी। लिब्रे गठबंधन के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज क्विरोगा ने रविवार को ऐतिहासिक राष्ट्रपति पद के दूसरे दौर के चुनाव में पराजय स्वीकार करते हुए समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। पीडीसी ने इस जीत के साथ देश में लगभग 20 वर्ष के वामपंथी शासन का अंत कर दिया। बोलीविया के अखबार जोरनाडा की रिपोर्ट के अनुसार,…
Read More