सेबी ने हिंडनबर्ग के आरोपों को खारिज किया, अडाणी समूह को दी क्लीन चिट

SEBI Adani investigation , सेबी अडानी जांच , Adani Group , Gautam Adani , Hindenburg Research , SEBI clean chit , insider trading India , market regulator India

नई दिल्‍ली। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गुरुवार को हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए उद्योगपति गौतम अडाणी और उनकी अगुवाई वाले समूह को क्लीन चिट दे दी है। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने आज जारी अपने अंतिम आदेश में निष्कर्ष निकाला कि आरोप “सिद्ध नहीं” हुए और कोई दंडात्मक निर्देश जारी नहीं किया। नियामक ने दो अलग-अलग जारी आदेशों में कहा कि विस्तृत जांच के बाद भेदिया कारोबार, शेयर बाजार में गड़बड़ी और सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों के उल्लंघन के आरोप निराधार पाए गए। यह भी…

Read More