फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू का मंत्रिमंडल के गठन से पहले इस्तीफा

France pm resigns, france news today, france new pm, French Prime Minister Sebastien Lecornu, Sebastien Lecornu resign, प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु, फ्रांस की राजनीति, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

पेरिस । फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने अपने मंत्रिमंडल के औपचारिक रूप से गठन के एक दिन के अंदर ही आज इस्तीफा दे दिया।मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सोमवार सुबह लेकोर्नू ने राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ एक घंटे तक बैठक की जिसके बाद एलिसी पैलेस ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की घोषणा की। यह घटनाक्रम पूर्व प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बेयरू की पिछली सरकार के पतन के बाद लेकोर्नू को प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के मात्र 26 दिन के भीतर हुआ है। फ्रांस की नेशनल असेंबली में सभी दलों…

Read More