वास्तुकला सदियों तक उस आर्किटेक्ट की कला को जीवित करती है- एन एन उपाध्याय

मुरालेज आर्किटेक्चर स्पेशियल नैरेटिव’ पुस्तक का हुआ विमोचन लखनऊ।यूपी की राजधानी लखनऊ में ‘मुरालेज आर्किटेक्चर स्पेशियल नैरेटिव’ पुस्तक का विमोचन 11 अगस्त (सोमवार) को गोमती नगर स्थित होटल ताज में आयोजित कार्यक्रम में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर एन. सी. बाजपेई, लेखक सविता अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, एन. एन. उपाध्याय और दिशा नियोगी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह पुस्तक मुरालेज आर्किटेक्चर स्पैशियल नैरेटिव वरिष्ठ वास्तुकार अर्किटेक्ट सविता अग्रवाल द्वारा लिखा यात्रा है, जो मुरालेज वास्तुकला फर्म के पाँच दशकों के कार्यों को सामने लाती है। इस वास्तुकला मोनोग्राफ…

Read More