हटाए गए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, होगी जांच

Noida Authority CEO removed,Greater Noida incident Sector 150,SIT probe ordered by CM Yogi,Software engineer death Noid,,Waterlogging car accident Greater Noida,Lokesh M Noida Authority CEO,Yogi Adityanath action Noida case,Underpass waterlogging accident,ADG Meerut SIT investigation,Urban infrastructure negligence UP

एसआईटी गठित, पांच दिन में सीएम को सौंपेगी रिपोर्ट कार समेत गड्ढे में डूबने से हुई थी मौत

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर- 150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार समेत डूबने से हुई मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। साथ ही नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम हटा दिए गए हैं। एसआईटी पांच दिन में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।

एसआईटी का नेतृत्व एडीजी जोन मेरठ करेंगे। उनके साथ मंडलायुक्त मेरठ और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के चीफ इंजीनियर को भी टीम में शामिल किया गया है। जांच टीम को हादसे के कारणों, संबंधित विभागों की भूमिका,लापरवाही की जिम्मेदारी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपायों की विस्तृत पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि सेक्टर-150 क्षेत्र में भारी जलभराव के दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार पानी से भरे गड्ढे / अंडरपास में फंस गई थी, जिससे कार समेत इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गयी थी । पोर्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि युवराज की मृत्यु का कारण दम घुटना है। लंबे समय तक पानी में रहने से उनके फेफड़ों में भारी मात्रा में पानी चला गया, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक गई।

यह भी पढ़ें : अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन : राज्यों में सदन की कार्यवाही का घटता समय चिंताजनक: बिरला

Related posts