जीएसटी में कटौती से मध्यम वर्ग को राहत: मोटरसाइकिलें 20,000 रुपये तक हुईं सस्ती, बाज़ार में बढ़ी ज़बरदस्त डिमांड

लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी (Next Generation GST) में किए गए बड़े बदलावों का असर अब भारतीय बाज़ार में साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। खान-पान से लेकर रोज़मर्रा के सामान, मोबाइल, लैपटॉप और विशेष रूप से ऑटोमोबाइल सेक्टर तक में ग्राहकों की भारी डिमांड देखने को मिल रही है।

यह राहत खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है, जिनकी अब नई बाइक खरीदने की मुराद पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गई है।28% जीएसटी घटकर 18% हुआ, ग्राहकों की हुई बचतजीएसटी काउंसिल ने दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिलों) पर लागू होने वाली जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस सीधी कटौती का असर कीमतों पर पड़ा है।

अराउंड द इंडिया की टीम ने लखनऊ के चिनहट स्थित ‘स्टार’ शोरूम पर जाकर जनता से बात की। ग्राहकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस बदलाव के चलते, अब हर बाइक पर मॉडल और कंपनी के अनुसार, औसतन 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की कमी देखी गई है।’सपना हुआ पूरा’: क्या कहती है जनता?ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान, कई ग्राहकों ने इस फ़ैसले की सराहना की।

एक ग्राहक, रमेश कुमार, ने कहा, “मैं पिछले छह महीनों से नई बाइक लेने की सोच रहा था, लेकिन बजट थोड़ा तंग था। जीएसटी कम होने से जो 18,000 रुपये का फ़ायदा हुआ है, उससे मेरा सपना अब पूरा हो गया है। यह वाकई में मध्यम वर्ग के लिए बहुत बड़ी राहत है।”

शोरूम के तरुण चौहान ने बताया कि, “जीएसटी दरें घटने के बाद से शोरूम में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। पहले जहां लोग पूछताछ करके लौट जाते थे, अब वे तुरंत बुकिंग करवा रहे हैं। बिक्री में 25% की ज़बरदस्त उछाल आया है।”फेस्टिव सीजन से पहले बड़ी राहतबाज़ार विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब देश में जल्द ही फेस्टिव सीजन (त्योहारों का मौसम) शुरू होने वाला है।

कीमतों में आई इस कमी से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की बिक्री को एक बड़ी गति मिलने की उम्मीद है, जो आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी। जीएसटी के इस ‘नेक्स्ट जेनरेशन’ कदम ने महंगाई के दौर में मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को एक बड़ी वित्तीय राहत दी है।क्या आप जानना चाहेंगे कि जीएसटी में कटौती का असर किसी और सेक्टर पर कैसा पड़ा है?

Related posts