संयुक्त राष्ट्र । भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुलेआम कबूल किया है कि उनके देश का आतंकवादी संगठनों का समर्थन और वित्तपोषण करने का इतिहास रहा है। यह कबूलनामा उजागर करता है कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद को वढ़ावा देने वाला दुष्ट देश है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थाई प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय के ‘विक्टिम्स ऑफ टेररिज्म एसोसिएशन नेटवर्क’ (वोटन) के डिजिटल सह प्रत्यक्ष (हाइव्रिड) उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया और पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले का संदर्भ दिए जाने पर अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए इसका जोरदार तरीके से उत्तर दिया।
पटेल ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक विशेष प्रतिनिधि ने दुष्प्रचार करने और भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए इस मंच का दुरुपयोग करने और इसे कमजोर करने का विकल्प चुना है। उन्होंने कहा, पूरी दुनिया ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को हाल में एक टेलीविजन साक्षात्कार में आतंकवादी संगठनों का समर्थन, प्रशिक्षण और वित्त पोषण करने के पाकिस्तान के इतिहास को कबूलते हुए सुना है। पटेल ने जोर देकर कहा कि इस खुले कवूलनामे से किसी को आश्चर्य नही हुआ।
यह भी पढ़ें: भारत में पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल बैन, पहलगाम रिपोर्टिंग पर बीबीसी को भी चेतावनी