लखनऊ। दिल्ली से वाराणसी जा रही एक निजी एसी स्लीपर बस बुधवार देर रात आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी और धुंध की वजह से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। बस एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर पलट गई। हादसा उन्नाव जिले के मटरिया हसनगंज इलाके में रात करीब 2:30 बजे हुआ। दुर्घटना में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना में घायल यात्रियों ने बताया कि बस (बीआर 28 पी 9488) बुधवार शाम छह बजे दिल्ली से निकली थी। रात करीब 1:45 बजे बस आगरा को पार कर चुकी थी। रास्ते में एक टोल प्लाजा पार करने के बाद करीब पांच किलोमीटर आगे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उस समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे, जिससे किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।
घायलों में कानपुर निवासी विजय प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी उषा तिवारी भी शामिल हैं। विजय प्रकाश ने बताया कि उनके परिवार के पांच लोग बस में सवार थे और वे लखनऊ तक यात्रा कर रहे थे। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। अंधेरा और कोहरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में देरी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उन्नाव व लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जबकि बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : लालटेन बुझाकर जनता के हक पर डकैती डालती थी कांग्रेस-आरजेडी- योगी आदित्यनाथ
