गृहमंत्री अमित शाह को पत्र, पंजाब के निवासियों के हथियार लाइसेंस चंडीगढ़ में भी मान्य हों

Punjab arms license Chandigarh,Kultar Singh Sandhwan letter Amit Shah,Arms Act amendment Punjab,Chandigarh arms license validity,Punjab Assembly Speaker news,Home Minister Amit Shah letter,Arms license jurisdiction issue,Punjab residents weapons license,Chandigarh Punjab capital issue

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक अर्ध-सरकारी पत्र लिखकर चंडीगढ़ को पंजाब के निवासियों के लिए हथियार लाइसेंस के अधिकार क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है।

उन्होंने आर्म्स एक्ट के तहत कुछ संशोधनों की आवश्यकता पर जोर दिया। वर्तमान नियमों के अनुसार पंजाब के निवासियों को चंडीगढ़ में लाइसेंसी हथियार रखने के लिए अलग से अनुमति के लिए आवेदन करना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें अनावश्यक देरी और असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लिखा कि जब पंजाब के निवासी हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं, तो उसमें अधिकार क्षेत्र केवल पंजाब राज्य तक ही सीमित रहता है।

उन्होंने लिखा कि चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी होने के कारण राज्य का प्रशासनिक केंद्र है। पंजाब के अनेक निवासी चंडीगढ़ में रहते हैं और अक्सर सरकारी तथा निजी कार्यों के सिलसिले में चंडीगढ़ आते-जाते रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसलिए जब पंजाब के निवासियों को हथियार लाइसेंस जारी किया जाता है, तो चंडीगढ़ को भी इसके अधिकार क्षेत्र में स्वत: शामिल करना पूरी तरह तार्किक और व्यावहारिक होगा।

यह भी पढ़ें : यूजीसी के नये नियमों पर ‘सुप्रीम’ रोक,शीर्ष अदालत ने कहा, दखल नहीं दिया तो समाज होगा विभाजित

Related posts