छठ मैया को खिलाई गुड़ की खीर, आज लाखों श्रद्धालु देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

Chhath Puja Lucknow 2025, Chhath Mahaparv Uttar Pradesh, Surya Arghya ceremony Lucknow, Gud ki Kheer Chhath Puja, Lakshman Mela Ghat Chhath Puja, Chhath Puja rituals India, Chhath festival in Lucknow, Arghya to setting sun, Uttar Pradesh festivals

लखनऊ। राजधानी में छठ महापर्व पर रविवार को व्रतियों ने रसियाव – रोटी के साथ खरना किया । इसी के साथ छठ मैया को गुड़ की खीर का भोग लगाकर महिलाओं ने 36 घंटे व्रत का संकल्प लिया । सोमवार को शहर में सात लाख से अधिक श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके बाद मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत व्रत का पारण किया जाएगा।

रविवार शाम गोमती किनारे घाट रोशनी से जगमगा उठे और यहां बनीं रंग-बिरंगी सुशोभिताएं भी सज गई । लक्ष्मण मेला घाट, कुड़ियाघाट, झूलेलालघाट और संझियाघाट समेत शहर के सभी घाटों पर अल्पना और मधुबनी चित्रकारी का अनूठा नजारा देखने को मिला। यहां वेदियों को गेरू और रंगों से खूबसूरत तरीके से सजाया गया। मन्नत मांगने वालों ने कोसी भरी।

सबसे बड़ा आयोजन लक्ष्मण मेला घाट पर हो रहा है जहां सोमवार शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री योगी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर शुभारंभ करेंगे। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से आयोजित समारोह को लेकर रविवार देर शाम तक तैयारियां की जाती रहीं ।

इन घाटों व स्थानों पर होगी छठ पूजा: लक्ष्मण मेला मैदान घाट, झूलेलाल घाट, संझिया घाट, कुड़ियाघाट, कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास, मनकामेश्वर वाटिका, खाटू श्याम मंदिर, कृष्णानगर में मानसनगर में, आलमबाग नहर, महानगर स्थित 35वीं पीएसी वाहिनी, कानपुर रोड पर एलडीए कॉलोनी सेक्टर – ई, रुचिखंड- 2, सरोजनी नगर, दुर्गापुरी कॉलोनी, चिनहट में छोहरिया माता मंदिर प्रांगण समेत शहर में तकरीबन 200 स्थानों पर छठ मैया का पूजन होगा ।

यह भी पढ़ें : मन की बात : छठ महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतीक : प्रधानमंत्री

Related posts